Tuesday, April 30, 2024
Hometrendingराजस्‍थान : पेपर लीक की जांच में कई अहम खुलासे, फर्जी डिग्रियां...

राजस्‍थान : पेपर लीक की जांच में कई अहम खुलासे, फर्जी डिग्रियां भी आई सामने…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में पेपर लीक मामले में नित नए खुलासे होते जा रहे हैं। इस मामले में अब तक हुई जांच में पेपर लीक के अलावा अब फर्जी डिग्रियों का खेल भी सामने आ गया है। इसी बीच, जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने मंगलवार रात छह लोगों को देश की बड़ी यूनिवर्सिटी की फर्जी आंसर शीट और डिग्री के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार सभी छह लोग पेपर लीक के मास्टरमाइंड भूपेंद्र सारण के परिवार के सदस्य और एक उसकी गर्लफ्रेंड हैं।

प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि गिरफ्तार परिवार के सदस्यों ने बतायाडिग्रियां बेचकर भूपेंद्र करोड़ों कमा रहा था। आरोपी के मानसरोवर के मकान से 12 बोरियों में भरी इतनी डिग्रियां मिलीं कि पुलिस भी हैरान रह गई। सभी ऑरिजनल जैसी थीं। पुलिस भी दोनों में फर्क नहीं कर पाई। बताया जा रहा है कि इन डिग्रियों के जरिए कई लोग सरकारी नौकरी में लगे हैं।

एडिश्नल पुलिस कमिश्नर अजयपाल लांबा के अनुसार, भूपेंद्र सारण की शह में परिवार के छह लोगों ने धंधा चला रखा था। इनके पास जम्मूकश्मीर से लेकर राजस्थान तक के कई कॉलेजों और यूनिवर्सिटी की डिग्रियां हैं। जांच अधिकारियों का कहना है कि कुछ डिग्री ऐसी भी मिली हैं, जिसमें नाम, फोटो, सील, मोहर, साइन सब कुछ किया हुआ है। यहां मिले सभी डॉक्युमेंट्स को पुलिस ने जब्त कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों के रिमांड पर लेने के बाद और भी कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular