जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में बारिश का दौर आज भी जारी है। बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश कोटा में हुई है। यहां करीब 9 इंच तक पानी बरसने से बाढ़ के हालात हो गए है। प्रशासन ने स्कूलों में छुटि्टयां घोषित कर दी। कोटा बैराज के 13 गेट खोलकर 2 लाख 40 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। वहीं, जयपुर और बूंदी में भी जमकर बारिश हुई है।
इस बीच मौसम विभाग ने आज से अगले तीन दिनों के अलर्ट जारी किया है। विभाग ने 22 अगस्त को बारां, झालावाड़ और प्रतापगढ़ में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, बांसवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, डूंगरपुर, कोटा, सिरोही, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर में भी भारी से अति भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसी तरह अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, दौसा, जयपुर, करौली,राजसमंद, सीकर, बीकानेर, जोधपुर, नागौर और पाली में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसी तरह 23 अगस्त को सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, पाली में भारी बारिशका ऑरेंज अलर्ट, डूंगरपुर, राजसमंद, जोधपुर, नागौर में भारी बारिशका यलो अलर्ट तथा 24 अगस्त को जोधपुर, जालौर, जैसलमेर, बाड़मेर में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
बीकानेर क्राइम : लाखों की चोरी के मामले में “घर के भेदी” सहित तीन आरोपित गिरफ्तार
बीकानेर : दो मंत्रियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज, आखिर कौन कर रहा साजिश?
बीकानेर में चोर गिरोह के चार गुर्गे गिरफ्तार, संभाग में कई वारदातें कबूली…
गहलोत सरकार के खिलाफ 24 से आंदोलन करेंगे सात लाख कर्मचारी, इन मांगों को लेकर…
सीएम गहलोत ने बीजेपी पर बोला बड़ा हमला, कहा- ये हॉर्स ट्रेडिंग का मॉडल लाए हैं, 200 लोगों की टीम…