28.4 C
Bikaner
Wednesday, March 22, 2023

बीकानेर : दो मंत्रियों के बीच आरोप-प्रत्‍यारोप तेज, आखिर कौन कर रहा साजिश?

Ad class= Ad class= Ad class= Ad class=

बीकानेर Abhayindia.com राजस्‍थान के जालाेर में दलित छात्र की माैत काे लेकर आपदा एवं सहायता मंत्री गाेविंदराम मेघवाल का ऑडियाे वायरल हाेने का मामला अब तूल पकड़ रहा है। इस मामले में मंत्री गाेविंदराम मेघवाल ने केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और उनके बेटे रवि शेखर पर साजिश का आराेप लगाया है। इके जवाब में केन्‍द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि वाे कुछ भी बाेल सकते हैं, उनकी आदत है।

Ad class= Ad class=

आपको बता दें कि खाजूवाला के एक युवक ने आपदा मंत्री मेघवाल काे फाेन कर जालाेर केस में चुप्पी पर सवाल उठाए थे। इससे नाराज मंत्री की शिकायत के बाद पुलिस ने उसे शांति भंग करने के आराेप में गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान मंत्री का ऑडियाे वायरल हाे गया। मेघवाल ने मीडिया को बातचीत के दौरान बताया कि जब ऑडियो वायरल हुआ तब समझ आया कि ये तो मेरे खिलाफ साजिश थी। मैं थका हुआ था। आवेश में कुछ बोल गया लेकिन अब समझ आया कि केन्द्रीय मंत्री और उनके बेटे रविशेखर के इशारे पर ये साजिश रची गई। जिला परिषद चुनाव की हार अब तक वे पचा नहीं पा रहे। इसलिए मैं फिर कह रहा हूं, अगर पार्टी ने मुझे लाेकसभा का टिकट दे दिया तब बताऊंगा कि राजनीति हाेती क्या है। वहीं, केन्‍द्रीय मंत्री मेघवाल ने आपदा मंत्री गोविंदराम को लेकर मीडिया से बातचीत में कहा कि वे कुछ भी कह सकते हैं। उनके बारे में सब जानते हैं। सही बात ये है कि मुझे उनके ऑडियाे की घटना का आपसे ही पता लग रहा है। मैं दिल्ली में हूं। मेरे पास इतना वक्त नहीं है कि मैं ये करता फिरुं। रही बात उनको टिकट मिलने की तो लोकसभा चुनाव 2024 में हाेगा। तब टिकट मिलेगा। अभी 2022 चल रहा है। वर्तमान की बात करनी चाहिए। भविष्य में क्या हाेगा ये काेई नहीं जानता।

Ad class= Ad class= Ad class= Ad class=

बीकानेर में 100 अवैध कॉलोनियां चिन्हित, सूची जारी, विकसित करने वालों के खिलाफ सख्‍त कानूनी कार्रवाई के निर्देश…

राजस्‍थान में बारिश की धूम, आज भी कहीं ऑरेंज, कहीं येलो अलर्ट जारी…

बीकानेर में चोर गिरोह के चार गुर्गे गिरफ्तार, संभाग में कई वारदातें कबूली…

गहलोत सरकार के खिलाफ 24 से आंदोलन करेंगे सात लाख कर्मचारी, इन मांगों को लेकर…

Abhay India
Abhay Indiahttps://abhayindia.com
बीकानेर की कला, संस्‍कृति, समाज, राजनीति, इतिहास, प्रशासन, पर्यटन, तकनीकी विकास और आमजन के आवाज की सशक्‍त ऑनलाइन पहल। Contact us: [email protected] : 9829217604

Related Articles

Latest Articles