Tuesday, November 18, 2025
Hometrendingबीकानेर क्राइम : लाखों की चोरी के मामले में "घर के भेदी"...

बीकानेर क्राइम : लाखों की चोरी के मामले में “घर के भेदी” सहित तीन आरोपित गिरफ्तार

AdAdAdAdAdAd

बीकानेर Abhayindia.com नयाशहर थाना इलाके में कोठारी अस्‍पताल के पास हार्डवेयर दुकानदार का रुपयों से भरा थैला चोरी होने के मामले में पुलिस ने सफलता हासिल कर ली है। पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

नयाशहर थानाप्रभारी गोविंद सिंह चारण के अनुसार, आरोपियों की पहचान वैध मघाराम कॉलोनी निवासी 20 वर्षीय पवन मारू पुत्र किशन मारू, भैंसावाड़ा के सामने रहने वाले 20 वर्षीय साहिल पुत्र बबलू मुसलमान व करणी माता मंदिर के पास, शोभासर निवासी 19 वर्षीय शहजाद पुत्र शोकत अली के रूप में हुई है। इस वारदात की योजना परिवादी की दुकान के कर्मचारी शहजाद ने ही बनाई थी।

घटनाक्रम के अनुसार, समता नगर निवासी मुकेश गोयल की कोठारी अस्पताल के पास हार्डवेयर की दुकान है। वह 16 अगस्त की रात करीब नौ बजे दुकान से बाहर निकला व पौने तीन लाख रूपए से भरा थैला मोटरसाइकिल पर लटका दिया। वह दुकान का शटर बंद करने के बाद जैसे ही पीछे मुड़ा तो थैला गायब था। थैले में पौने तीन लाख रूपयों के अलावा मोबाइल व दस्तावेज भी थे। आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक योगेश यादव व एएसपी अमित कुमार के निर्देशन में, सीओ सिटी दीपचंद सारण के डायरेक्ट सुपरविजन व गोविंद सिंह चारण के नेतृत्व में कार्रवाई करने वाली टीम में एसआई रणवीर सिंह, हैड कांस्टेबल हंसराज, कांस्टेबल मुखराम व राहुल अवाना शामिल रहे।

बीकानेर : दो मंत्रियों के बीच आरोप-प्रत्‍यारोप तेज, आखिर कौन कर रहा साजिश?

बीकानेर में 100 अवैध कॉलोनियां चिन्हित, सूची जारी, विकसित करने वालों के खिलाफ सख्‍त कानूनी कार्रवाई के निर्देश…

राजस्‍थान में बारिश की धूम, आज भी कहीं ऑरेंज, कहीं येलो अलर्ट जारी…

बीकानेर में चोर गिरोह के चार गुर्गे गिरफ्तार, संभाग में कई वारदातें कबूली…

गहलोत सरकार के खिलाफ 24 से आंदोलन करेंगे सात लाख कर्मचारी, इन मांगों को लेकर…

AdAdAdAdAd
- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!