Tuesday, April 30, 2024
Hometrendingराजस्‍थान : चुनावी साल आते ही दल-बदल शुरू, बीएसपी का दामन थामने...

राजस्‍थान : चुनावी साल आते ही दल-बदल शुरू, बीएसपी का दामन थामने जा रहे ये प्रदेशाध्‍यक्ष…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होंगे। लिहाजा चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है। इसके साथ ही दल बदलने वाले नेता भी सक्रिय हो गए है। इस बीच, समाजवादी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मुकेश यादव अपनी पार्टी छोड़कर बहुजन समाज पार्टी का दामन थामने का ऐलान कर दिया है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रदेश अध्‍यक्ष भगवान सिंह बाबा ने बताया कि समाजवादी नेता मुकेश यादव ने बसपा की रीतिनीति पर भरोसा जताया है। वे 5 मार्च को अलवर के बानसूर में आयोजित एक जनसभा में बसपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान बसपा पार्टी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर व राज्यसभा सांसद रामजी गौतम भी मौजूद रहेंगे।

माना जा रहा है कि मुकेश यादव की सदस्यता ग्रहण करने की जनसभा जयपुर में नहीं करके बानसूर में किए जाने से ये भी लगभग साफ़ हो गया है कि बसपा उन्हें इसी विधानसभा क्षेत्र से टिकट देकर चुनाव मैदान में उतार सकती है। वहीं, बसपा में शामिल होने जा रहे मुकेश यादव ने कहा कि पिछले 27 वर्ष से लगातार समाजवादी पार्टी में निस्वार्थ भाव से काम किया। पार्टी का सच्चा सिपाही होने के नाते मुझे पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष पद का दायित्व दिया, उसके लिए मैं समाजवादी पार्टी का आभार व्यक्त करता हूं। अब पार्टी में असहज महसूस करते हुए और भविष्य को ध्यान में रखते हुए समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता त्यागने और प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का फैसला लिया है। आपको बता दें कि बहुजन समाज पार्टी पूर्व के विधानसभा चुनाव में अलवर की बानसूर विधानसभा सीट जीत चुकी है। वर्ष 1998 के चुनाव में बसपा जगत सिंह दायमा ने कांग्रेसभाजपा प्रतिद्वंदियों को शिकस्त देते हुए इस सीट पर कब्ज़ा जमाया था।

इधर, प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा के अनुसार हर बार की तरह इस बार भी बसपा का फोकस भरतपुर, धौलपुर, करौली अलवर, सवाई माधोपुर, दौसा, सीकर, झुंझुनू, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर, बाड़मेर, जालोर और सिरोही ज़िलों के विधानसभा क्षेत्र हैं। इन क्षेत्रों में मजबूत और जिताऊ प्रत्याशी चयन की कवायद की जायेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular