Thursday, April 25, 2024
Hometrendingरेलवे: पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए, एनडब्लूआरईयू ने किया प्रदर्शन, विरोध...

रेलवे: पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए, एनडब्लूआरईयू ने किया प्रदर्शन, विरोध पखवाड़े के तहत जताया रोष…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com ऑल इंडिया रेलवे मैन्स फैडरेशन के आह्वन पर चल रहे देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के आज अंतिम बीकानेर में नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाईज यूनियन ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के आगे विरोध प्रदर्शन किया।

इस दौरान वक्ताओं ने पुरानी पेंशन योजना लागू करने करने की पूरजोर मांग उठाई। साथ ही रेल के निजीकरण का विरोध किया। जोनल अध्यक्ष अनिल व्यास के नेतृत्व में संगठन से जुड़े रेल कार्मिकों ने केन्द्र सरकार की मंशा को कर्मचारी विरोधी बताया।

विरोध प्रदर्शन में जोनल अध्यक्ष अनिल व्यास ने कहा कि आज देश पूंजीपतियों के अधीन जा रहा है, कुछ नामचीन पूंजीपतियों की नजर देश का ह्रदय आम जनता की सवारी रेल पर पड़ गई, लेकिन अगर निजी रेल का संचालन हमारे मंडल से हुआ तो इसका पूरे मंडल में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।  शाखा सचिव ब्रजेश ओझा ने कहा कि रेल का निजीकरण देश के लिए हानिकारक होगा।

वसूलेंगे मनमर्जी का किराया…

पदाधिकारियों ने कहा कि निजीकरण होता है, तो रेल मिलने वाली रियायत बंद हो जाएगी। इसमें दिव्यांग, स्टूडेंट, महिला , सैनिक, गंभीर बीमारी, ओर भी कई तरह की यात्रा में मिलने वाली छूट बन्द हो जाएगी। कंपनी मन मुताबिक किराया वसूलेगी।

क्यों है रेल बंद…

श्रमिक नेताओं ने कहा कि आज देश में सभी तरह का आवागमन शुरू हो गया है लेकिन सरकार रेल को चालू नहीं कर रही। इससे देश में आमजन को परेशानी उठानी पड़ रही है। रेल का कर्मचारी देशसेवा मे सर्वप्रथम खड़ा था और आगे भी रहेगा। प्रदर्शन में गणेश लालगढ़ शाखा सचिव गणेश वशिष्ठ,  विजय श्रीमाली, मोहम्मद सलीम कुरैशी, आनंद मोहन, दीनदयाल, मुश्ताक अली, बलबीर,भैंरुरतन पुरोहित, संजय,पवन कुमार विजय, मोहम्मद उमर, सोनू कुमार, जितेंद्र चौहान, नन्दलाल राजेंद्र चंदेला नवरतन,नवीन,दिनेश,पंकज,सोहन, कानाराम,स्वरनाथ लक्ष्मीण सिह भाटी, शैलेश झा, जितेन्द्रव व्यानस, निरंजन आर्य, आदि शामिल हुए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular