Monday, December 2, 2024
Hometrendingभाजपा में घरवापसी करने वाली कमेटी पर भी उठने लगे सवाल...

भाजपा में घरवापसी करने वाली कमेटी पर भी उठने लगे सवाल…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर/बीकानेर Abhayindia.com राजस्‍थान भाजपा अगले विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव मोड पर है। इसी क्रम में पार्टी ने पुराने नेताओं की घरवापसी की तैयारी भी शुरू कर दी है। इसके लिए कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और विधायक वासुदेव देवनानी को शामिल किया गया है। लेकिन, इन दोनों नेताओं पर ही गुटबाजी में फंसे रहने के सवाल उठाए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि यह दोनों नेता प्रदेश भाजपा में चल रही गुटबाजी के एक गुट से संबंध रखते हैं। वहीं, इन नेताओं की दूसरे गुट के नेताओं की दूरी है।

आपको बता दें कि भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने मंगलवार को एक कमेटी बनाने की घोषणा की थी। उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी नेता जो फिर से भाजपा में शामिल होना चाहता है। उसे प्रदेश अध्यक्ष की सहमति लेनी होगी। मेघवाल व विधायक वासुदेव देवनानी की भाजपा ज्वाइनिंग कमेटी तय करेगी कि कोई नेता भाजपा में शामिल होगा या नहीं।

इधर, चर्चा है कि पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी, पूर्व मंत्री सुरेंद्र गोयल, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया और पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा के साथ ही कांग्रेस में शामिल कुछ नेता पार्टी में वापस लौटना चाहते हैं। बड़ी संख्या में नेताओं की पार्टी में वापसी की तैयारी हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बीकानेर दौरे के बाद पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी का नाम भाजपा में शामिल होने का प्रयास करने वाले नेताओं में तेजी से सुनाई दिया था लेकिन, मेघवाल की सक्रियता के चलते एकबारगी ब्रेक लग गया।

गुड न्‍यूज : बीकानेर और जैसलमेर में पेट्रोलियम माइनिंग करने के लिए ऑयल इण्डिया ने दिखाई रुचि, सरकार लेगी जल्द निर्णय

राहुल गांधी से बेल्‍लारी में मिलेंगे सीएम गहलोत, सियासी अटकलों का दौर हुआ शुरू…

राजस्‍थान : लीडरशिप फेस और टिकट के लिए भाजपा करवा रही सर्वे, नेताओं में बढ़ी हलचल…

विधायक दिव्‍या मदेरणा का तंज- मुट्‌ठी भर बाजरे के लिए दिल्ली की बादशाहत खो दी…

राजस्‍थान में 17 को कांग्रेस का होगा जश्‍न, भाजपा मनाएगी ब्‍लैक डे….

राजस्‍थान : 25 दिग्‍गज नेता भाजपा में शामिल होने की कतार में, मेघवाल ने बताया- कैसे होगी एंट्री…

सोलर के क्षेत्र में राजस्‍थान बनने जा रहा है सिरमौर, बीकानेर के पूगल में…

Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular