Monday, December 2, 2024
Hometrendingराजस्‍थान में सियासी घटनाक्रम के बीच राजनीतिक नियुक्तियां शुरू, बीस सूत्री कार्यक्रम...

राजस्‍थान में सियासी घटनाक्रम के बीच राजनीतिक नियुक्तियां शुरू, बीस सूत्री कार्यक्रम को लेकर समितियां गठित, इन मंत्रियों को…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में सियासी घटनाक्रम के बीच राजनीतिक नियुक्तियों का दौर भी शुरू हो गया है। गहलोत सरकार ने बीस सूत्री कार्यक्रम के आयोजन, क्रियान्वयन एवं समन्वय के लिए राज्य स्तरीय समिति का गठन किया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में गठित समिति में उपाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान के आदेश पहले ही हो चुके है। इनके अलावा स्वायत्त शासन मंत्री शांति कुमार धारीवाल, वन मंत्री हेमाराम चौधरी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री महेश जोशी समिति के सदस्य होंगे।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश बैरवा, सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजन लाल जाटव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली, उर्जा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी, डॉ. निजाम मोहम्मद एवं सूरज खत्री भी समिति सदस्य होंगे।

आदेश के अनुसार सी आर. सी. चौधरी, डॉ संजय पुरोहित, सचिव एसआरकेपीएस राजन चौधरी, लक्ष्मी नारायण पाण्डया, हरेंद्र सिंह राठौड़, हरि सिंह रूंडला, मुख्य सचिव एवं बीस सूत्री कार्यक्रम से संबंधित विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव समिति के सदस्य होंगे। इसके अतिरिक्त आयोजना विभाग के शासन सचिव इस समिति के सदस्य सचिव होंगे।

आयोजना (बीस सूत्री कार्यक्रम) विभाग के संयुक्त शासन सचिव सी.पी. मंडावरिया ने बताया कि यह समिति राज्य स्तर पर प्रत्येक सूत्र के लिए निर्धारित वार्षिक लक्ष्य एवं उन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कार्यक्रम, प्रक्रियाओं एवं दिशा निर्देशों संबंधी विषयों पर विचारविमर्श करेगी एवं विभिन्न सूत्रों के अंतर्गत हुई उपलब्धियों की समयसमय पर समीक्षा करेगी साथ ही समिति की बैठक वर्ष में दो बार आयोजित की जाएगी और इस समिति के सदस्यों का कार्यकाल अग्रिम आदेशों तक होगा।

बीस सूत्री कार्यक्रम के आयोजन, क्रियान्वयन एवं समन्वय के लिए जिला स्तर पर प्रथम स्तरीय समिति के गठन की स्वीकृति

जयपुर। राज्य सरकार ने आदेश जारी कर बीस सूत्री कार्यक्रम के आयोजन, क्रियान्वयन एवं समन्वय के लिए जिला स्तर पर प्रथम स्तरीय समिति के गठन की स्वीकृति प्रदान की है।

जैसलमेर प्रथम स्तरीय समिति

जिला प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी अध्यक्ष एवं उमेश सिंह तंवर उपाध्यक्ष होंगे।

भीलवाड़ा प्रथम स्तरीय समिति

जिला प्रभारी मंत्री महेश जोशी अध्यक्ष होंगे।

बाड़मेर प्रथम स्तरीय समिति

जिला प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई अध्यक्ष एवं फतेह खान उपाध्यक्ष होंगे।

बारां प्रथम स्तरीय समिति

जिला प्रभारी मंत्री राजेंद्र गुढ़ा अध्यक्ष एवं रामचरण मीणा और माधव लाल उपाध्यक्ष होंगे।

उदयपुर प्रथम स्तरीय समिति

जिला प्रभारी मंत्री रामलाल जाट अध्यक्ष होंगे।

जालौर प्रथम स्तरीय समिति

प्रभारी मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया अध्यक्ष होंगे।

झालावाड़ प्रथम स्तरीय समिति

जिला प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया एवं वीरेंद्र सिंह गुर्जर उपाध्यक्ष होंगे।

पाली प्रथम स्तरीय समिति

प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली अध्यक्ष होंगे।

सिरोही प्रथम स्तरीय समिति

प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी अध्यक्ष होंगे।

आयोजना (बीस सूत्री कार्यक्रम) विभाग के संयुक्त शासन सचिव सी.पी. मंडावरिया ने बताया कि समिति प्रत्येक माह के लिए प्रत्येक सूत्र के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य, उपलब्धियों, कार्यक्रम, प्रक्रियाओं, कठिनाइयों एवं क्रियान्वयन संबंधी विषयों पर विचार विमर्श करेगी। साथ ही इस समिति की बैठक माह में कम से कम एक बार आवश्यक रूप से बुलाई जाएगी और समिति की दो बैठकों का अंतर डेढ़ माह से अधिक नहीं होगा। समिति के सदस्यों का कार्यकाल अग्रिम आदेशों तक रहेगा।

गुड न्‍यूज : बीकानेर और जैसलमेर में पेट्रोलियम माइनिंग करने के लिए ऑयल इण्डिया ने दिखाई रुचि, सरकार लेगी जल्द निर्णय

राहुल गांधी से बेल्‍लारी में मिलेंगे सीएम गहलोत, सियासी अटकलों का दौर हुआ शुरू…

राजस्‍थान : लीडरशिप फेस और टिकट के लिए भाजपा करवा रही सर्वे, नेताओं में बढ़ी हलचल…

विधायक दिव्‍या मदेरणा का तंज- मुट्‌ठी भर बाजरे के लिए दिल्ली की बादशाहत खो दी…

राजस्‍थान में 17 को कांग्रेस का होगा जश्‍न, भाजपा मनाएगी ब्‍लैक डे….

राजस्‍थान : 25 दिग्‍गज नेता भाजपा में शामिल होने की कतार में, मेघवाल ने बताया- कैसे होगी एंट्री…

सोलर के क्षेत्र में राजस्‍थान बनने जा रहा है सिरमौर, बीकानेर के पूगल में…

Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular