Tuesday, April 30, 2024
Hometrendingराजकीय पेंशनर्स का भौतिक सत्यापन 31 मार्च तक

राजकीय पेंशनर्स का भौतिक सत्यापन 31 मार्च तक

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान सरकार के अधीन राजकीय सेवा से सेवानिवृत हो चुके सभी पेंशनर्स का वार्षिक भौतिक सत्यापन प्रतिवर्ष माह नवम्बर तक करवाया जाना अनिवार्य होता है, लेकिन इस बार सरकार ने इसे 31 मार्च तक के लिये आगे बढ़ा दिया है।

नोखा के उपकोषाधिकारी रमेश कुमार व्‍यास ने बताया कि राज्य सरकार के आदेशानुसार विभिन्न विकल्पों से जीवित प्रमाण पत्र को पेंशन पोर्टल पर अद्यतन किया जाना है अन्यथा आगामी माह की पेंशन बन्द कर दी जाएगी। उन्‍होंने नोखा क्षेत्र के सभी पेंशनर्स से अपील की है कि जिन्होंने आदिनांक अपना भौतिक सत्यापन (जीवित होने का प्रमाण पत्र ) नहीं करवाया है, वे अपना भौतिक सत्यापन 31 मार्च से पूर्व करवाना सुनिश्चित करें। इस संबंध में आगामी अवकाश के दिन भी उपकोष कार्यालय खुला रखा जाएगा। पेंशनर्स अपना भौतिक सत्यापन अपने पीपीओ एवं बैंक पासबुक सहित स्वयं उपस्थित होकर उपकोष कार्यालय में या पेंशनर समाज के तहसील अध्यक्ष इन्द्रचन्द मोदी के मार्फत भी इस कार्यालय से 31 मार्च से पूर्व करवा सकेंगे। उपकोषाधिकारी एवं पेंशनर समाज के अध्यक्ष ने संयुक्त वक्तव्य जारी कर सभी पेंशनर्स से अपील की है कि व शीघ्र अपना भौतिक सत्यापन करावें अन्यथा आगामी माह से पेंशन रोकी जाती है तो इसके लिए स्वयं पेंशनर जिम्मेवार होगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular