Monday, September 16, 2024
Hometrendingपर्युषण पर्व शुरू, महावीर स्वामी मंदिर में बच्चों ने की नवांगी पूजा

पर्युषण पर्व शुरू, महावीर स्वामी मंदिर में बच्चों ने की नवांगी पूजा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com श्री जैन श्वेताम्बर पार्श्वचन्द्र गच्छ का 8 दिवसीय पर्युषण पर्व रविवार को वयोवृद्ध साध्वीश्री पद्म प्रभा व सुव्रताश्री के सान्निध्य में आसानियों के चौक के रामपुरिया उपासरे में शुरू हुआ। बच्चों सहित बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाओं ने पार्श्वचन्द्र गच्छ के भगवान महावीर स्वामीजी के मंदिर में नवांगी पूजा, दर्शन वंदन किया। अष्टानिका प्रवचन सुना तथा विभिन्न तरह की तपस्याएं की।

श्री जैन श्वेताम्बर पार्श्वचंद्र गच्छ संघ के अध्यक्ष रविन्द्र रामपुरिया व मंत्री प्रताप सिंह रामपुरिया ने बताया कि साध्वी वृंद के सानिध्य में 8 दिनों तक देव, गुरु की भक्ति, साधना आराधना, प्रतिक्रमण, सामायिक, पौषध व आत्म कल्याण के लिए जप तप, जिनालय दर्शन वंदन के कार्यक्रम चलेंगे।

साध्वी सुव्रताश्री ने प्रवचन में कहा पर्युषण पर्व जिन शासन का धार्मिक, आध्यात्मिक, साधना आराधना का पर्व है। पर्युषण को पर्वों का राजा कहा जाता है। यह लौकिक नहीं लोकोतर पर्व है। इस पर्व में जप,तप, साधना, आराधना व भक्ति,आत्म निरीक्षण व परीक्षण करें।, भगवान महावीर के सिद्धान्तों  सत्य, अहिंसा, अचौर्य, अस्तेय, ब्रह्मचर्य की पालना करें तथा पापवृतियों से बचें।

फ्रेण्डस क्लब सेवा संस्था का जत्था शोभायात्रा

गंगाशहर के पाबू चौक का फ्रेण्ड्स क्लब सेवा संस्थान का जत्था रविवार को चौक के व सुजानदेसर के बाबा रामदेव जी के मंदिर में जोत, दर्शन व वंदन कर रामदेवरा पैदल यात्रियों की सेवार्थ बीकानेर से 110 किलोमीटर दूर कानजी की सिड्ड गांव के लिए रवाना हुआ।

शोभायात्रा में बाबा रामदेवजी के भजनों के साथ श्रद्धालु हाथ में ध्वजा लिए हुए जयकारा लगा रह थे तथा नाचते हुए प्रस्थान किया। जत्थे की शोभायात्रा में बाबा रामदेवजी की प्रतिमा एक रथ पर थी। दो बाल घुड़सवार बाबारामदेवजी का झंडा लिए हुए थे। जत्थे के पाबूचौक व सुजानदेसर पहुंचने पर वहां मेले का सा माहौल हो गया था।

मंदिर के पुजारी ने रामदेवरा जातरुओं की मंगल यात्रा व सेवा कार्य की प्रार्थना की। क्लब के अध्यक्ष नवरतन दईया व सचिव जय किशन सोनी ने बताया कि बीकानेर से 110 किलोमीटर दूर 1 से 7 सितम्बर तक सेवा शिविर लगाया गया है। शिविर में नाश्ता, चाय, दोनों वक्त भोजन, विश्राम व चिकित्सा तथा यात्रियों के स्थान आदि की सेवा की जाएगी।

शिविर स्थल पर 1500 वर्ग फीट का डोम लगाया गया है। वहां बिजली, जनरेटर, चिकित्सा, पेयजल, स्नान आदि की व्यवस्था रहेगी। शिविर में डॉ. जितेन्द्र शर्मा की 15 सदस्यीय टीम जहरीले जानवरों के काटने पर एन्टी विष टीका लगाएंगे तथा चोट पर टांग लगाने, प्लास्टर करने, बी.पी., शुगर की जांच करने व इंजेक्शन लगाने आदि के कार्य करेंगी। गंभीर बीमार रोगियों के लिए बीकानेर, फलोदी व जोधपुर इलाज के लिए भिजवाने के लिए एंबुलेंस व्यवस्था की सेवा की गई है।

संस्थान के सेवादल में 20 रसोइए, 8 बिहारी, 150 सेवाभावी कार्यकर्ता, तीन शीतल जल के डेयरी वाले ट्रक, तीन टैंकर, एक ट्रक में खाद्य सामग्री रहेगी। सुबह चार बजे से नौ बजे तक जलेबी व कोफ्ते का नाश्ता, चौबीस घंटे चाय व कॉफी, बच्चों के लिए दूध, सुबह नौ बजे से चार बजे तक व शाम छह बजे से रात 12 बजे तक खाने की सेवा की जाएगी। –शिवकुमार सोनी, स्‍वतंत्र पत्रकार, बीकानेर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular