Monday, April 29, 2024
Hometrendingअब सभी विद्यालयों को मिल सकेगी आपदा राहत कोष के अन्तर्गत सहायता 

अब सभी विद्यालयों को मिल सकेगी आपदा राहत कोष के अन्तर्गत सहायता 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री गोविन्दराम मेघवाल ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि विधानसभा क्षेत्र नोखा में मानसून सत्र 2022 में बाढ़ के कारण प्रभावित पात्र 9 परिवारों को एसडीआरएफ मापदंडानुसार सहायता राशि उपलब्ध करा दी गई है। उन्होंने अवगत कराया कि पूर्व में आपदा राहत कोष नियमों के तहत आपदा में क्षतिग्रस्त प्राथमिक विद्यालय भवन के लिए ही सहायता राशि उपलब्ध कराया जाना अनुमत था, लेकिन केन्द्र सरकार के 10 अक्टूबर 2022 के आदेशों के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय से बड़े सभी स्कूलों को हुए नुकसान के लिए भी सहायता राशि प्रदान करना अनुमत कर दिया गया है।

आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। इससे पहले विधायक बिहारीलाल बिश्‍नोई के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में उन्होंने अगवत कराया कि नोखा विधानसभा क्षेत्र के जांगलू में बोई गई फसल (ग्वार, बाजरा, मोठ आदि) जल बहाव क्षेत्र मेें होने के कारण बह गई थी। इसकी गिरदावरी रिपोर्ट के अनुसार इस क्षेत्र में पुनः बिजाई होने के कारण लैंड रेवेन्यू एक्ट-1957 के अनुसार कृषि आदान-अनुदान देय नहीं है।

उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र नोखा में मानसून सत्र 2022 में बाढ़ के कारण ग्राम देसलसर, जांगलू, सुरपुरा, रासीसर आदि गांवों में 28 परिवारों के आवास क्षतिग्रस्त हुए हैं। जिनमें से प्रभावित पात्र 9 परिवारों को सहायता राशि उपलब्ध करा दी गई है। उन्होंने प्रभावित परिवार तथा उन्हें उपलब्ध कराई गई सहायता राशि का विवरण सदन के पटल पर रखा। आपदा प्रबंधन मंत्री ने स्पष्ट किया कि गिरदावरी में ग्वार, बाजरा, मोठ के साथ-साथ मूंगफली फसल को हुए नुकसान के सर्वे को भी शामिल किया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular