Tuesday, April 30, 2024
Hometrendingबीकानेर में प्रतिदिन 5 हजार से अधिक लाभार्थी बनवा रहे आयुष्मान कार्ड,...

बीकानेर में प्रतिदिन 5 हजार से अधिक लाभार्थी बनवा रहे आयुष्मान कार्ड, जानें- पूरी प्रक्रिया

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com निशुल्क व कैशलेस इलाज के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत बीकानेर जिले में प्रतिदिन 5 हजार से अधिक लाभार्थी अपना आयुष्मान कार्ड बनवा रहे हैं। योजना के अंतर्गत देशभर के ढाई लाख से अधिक सरकारी निजी अस्पतालों में 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जा रहा है। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल स्वयं ई केवाईसी कार्य की प्रतिदिन प्रगति समीक्षा कर गहन मॉनिटरिंग कर रहे हैं ताकि अधिकाधिक लाभार्थियों को योजना का लाभ जल्द मिल सके।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि आयुष्मान भारत पीएम-जय योजना के अंतर्गत सामाजिक, आर्थिक एवं जातिगत जनगणना 2011 के दौरान चिन्हित पिछड़े परिवारों के सदस्यों का ई केवाईसी कर उन्हें आयुष्मान कार्ड जारी किए जा रहे हैं। जिले में 8,66,515 के लक्ष्य के विरुद्ध 3 लाख 50 हजार लाभार्थियों का ई केवाईसी कर उन्हें आयुष्मान कार्ड जारी किए जा चुके हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित शिविरों के दौरान भी पहुंचने वाले लाभार्थियों की मौके पर ही आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त कर ई केवाईसी की जा रही है। आशा व एएनम द्वारा घर-घर जाकर चिन्हित लाभार्थियों का ईकेवाईसी कार्य किया जा रहा है।

ब्लॉक सीएमओ के नेतृत्व में चिकित्सा अधिकारियों व स्टाफ की मेहनत द्वारा प्रतिदिन 5000 का आकड़ा हासिल किया गया है। इसके अलावा लाभार्थी स्वयं भी मोबाइल पर अपना ई केवाईसी कर रहे हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण, भारत सरकार द्वारा तैयार ’आयुष्मान एप्प’ मोबाइल एप्लीकेशन के नवीन वर्जन में ई-केवाईसी के साथ-साथ सेल्फ वेरिफिकेशन एवं अप्रूव्ड कार्ड को डाउनलोड करने की सुविधा भी उपलब्ध है। लाभार्थी अपने क्षेत्र की आशा सहयोगिनी से सम्पर्क कर भी आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।

डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह द्वारा 26 जनवरी तक शत प्रतिशत लाभार्थियों का ई केवाईसी पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रतिदिन विकसित भारत संकल्प यात्रा कैंप में सैकड़ो लाभार्थी अपना कार्ड बनवाने पहुंच रहे हैं जहां उनकी पात्रता जांच कर आधार ओटीपी के द्वारा उनका ई केवाईसी पूर्ण किया जा रहा है। समस्त चिन्हित परिवारों की सूचियां ग्राम पंचायत वार व वार्ड वार उस क्षेत्र के ब्लॉक सीएमओ व चिकित्सा अधिकारी को सुपुर्द कर दी गई है जिसके आधार पर आशा-एएनएम घर-घर जाकर चिन्हित लाभार्थियों का ई केवाईसी कर आयुष्मान कार्ड जारी कर रही है। चिरंजीवी योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक ईशान पुष्करणा ने बताया कि एसईसीसी 2011 में चिन्हित लाभार्थी स्वयं अपने मोबाइल पर भी अपना ई केवाईसी कर आधार ओटीपी द्वारा अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं जिसकी प्रक्रिया आम जन तक पहुंचाने के लिए विभाग द्वारा पंपलेट वितरित कर जन जागरण किया जा रहा है।

ऐसे बना सकते हैं स्वयं अपना आयुष्मान कार्ड…

* सर्वप्रथम लाभार्थी गूगल प्ले स्टोर से आयुष्मान ऐप इंस्टाल करें।

* एप में लॉगिन के लिए beneficiary mode चयन कर आपका मोबाइल नम्बर दर्ज करें एवं मोबाइल नम्बर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करके सत्यापन करें।

* इसके बाद लाभार्थी खोज का पेज प्रदर्शित होगा, जिसमें आपसे सम्बंधित सूचनाओं का चयन करें।

* इसके बाद लाभार्थियो की सूची प्रदर्शित होगी, जिसमें नारंगी कलर में प्रदर्शित नाम की ई. के. वाई.सी करने के लिए ई.के.वाई.सी का बटन दबांए तथा इसके प्रमाणीकरण के लिए आधार ओटीपी का चयन करें।

* आधार संख्या को सत्यापित करें, तत्पश्चात् प्रदर्शित घोषणा पत्र पर स्वीकृति के लिए अनुमति का बटन दबाएं। आधार संख्या सत्यापन होने के बाद हरा टिक प्रदर्शित होगा।

* जिस लाभार्थी का ई.के.वाई.सी किया गया है, उस आधार नम्बर में रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करे तथा ई.के.वाई. सी के लिए प्रयुक्त मोबाइल पर आया ओटीपी दर्ज करें।

* इस प्रकार ई.के.वाई.सी होने पर प्रमाणीकरण का मैसेज प्रदर्शित होगा। इसके साथ ही ई.के.वाई.सी प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular