Thursday, April 25, 2024
Hometrendingबीकानेर में लम्पी स्किन डिजीज : भामाशाह कुलरिया की ओर से उपलब्ध...

बीकानेर में लम्पी स्किन डिजीज : भामाशाह कुलरिया की ओर से उपलब्ध करवाई दवाईयां

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com लम्पी स्किन डिजीज से ग्रसित गौवंश के उपचार के लिए भामाशाह नरसी कुलरिया की ओर से भिजवाई गई दवाईयां रविवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ओम प्रकाश की मौजूदगी में पशुपालन विभाग के अधिकारियों को सौंपी गई।

आपको बता दें कि भंवर, नरसी और पूनम कुलरिया की ओर से अपने पिता संत दुलाराम कुलरिया की सातवीं पुण्यतिथि के अवसर पर गोवंश के लिए 11 लाख रुपये की औषधियाँ देने की घोषणा की गई थी। इस श्रंखला में रविवार को लगभग 60 प्रतिशत दवाइयां उपलब्ध करवा दी गई।

अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ने बताया कि लम्पी स्किन डिजीज की वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर क्षेत्र के भामाशाहों से सहयोग की अपील की गई थी। इस पर भंवर, नरसी और पूनम कुलरिया ने अपने पिता की सातवीं पुण्यतिथि के अवसर पर यह सहयोग उपलब्ध करवाया। उन्होंने कहा कि लंपी स्कीन रोग के विरुद्ध यह दवाईयां सहायक साबित होंगी। इस दौरान पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ वीरेंद्र नेत्रा, पशुपालन विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. मनोज कुमार तथा भामाशाह प्रतिनिधि मांगीलाल मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular