Tuesday, April 30, 2024
Hometrendingअतीक-अशरफ मर्डर केस की जांच के लिए न्‍यायिक आयोग गठित

अतीक-अशरफ मर्डर केस की जांच के लिए न्‍यायिक आयोग गठित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

प्रयागराज Abhayindia.com प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में शनिवार देर रात माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी है। प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के पास ये हमला तब हुआ, जब पुलिस टीम अतीक और अशरफ को मेडिकल ले लिए लेकर जा रही थी. इसी दौरान तीनचार हमलावर अचानक बीच में पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस पूरे हमले को पुलिस के सामने अंजाम दिया गया है। इस हमले में एक पुलिस कांस्टेबल भी घायल हुआ है, जिसका नाम मान सिंह है। वहीं, हमलावरों ने गोली मारने के बाद सरेंडर कर दिया।

इस बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अतीक और अशरफ की हत्या के मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। सीएम में अतीक और अशरफ की हत्या के मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया है। इसके सा‌थ ही एक मीडिया चैनल का कहना है कि अतीक और अशरफ की सुरक्षा में लगे 17 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके साथ कानपुर समेत अन्य जिलों की फोर्स को प्रयागराज रवाना किया गया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अतीक और अशरफ की हत्या के मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। सीएम में अतीक और अशरफ की हत्या के मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया है।

प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने बताया कि मेडिकल के लिए अतीक और अहमद लाए गए थे। मीडियाकर्मी के रूप में तीन लोग आए थे। उन्होंने दोनों पर फायरिंग की है। आरोपियों से असलहे बरामद किए गए हैं। पूछताछ की जा रही है। हमले के दौरान कुछ पत्रकार भी घायल हुए हैं। प्रयागराज में शांति व्यवस्‍था बनाए रखने के लिए पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। जिले में धारा 144 लगा दी गई है।

प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद प्रयागराज में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। प्रयागराज के संवेदनशील इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स गश्त कर रही है। वहीं स्वाट टीम भी मौके पर पहुंच गई है। इसके साथ जिले के आलाधिकारियों के निर्देश पर प्रयागराज के आसपास के जिलों की फोर्स भी प्रयागराज में तैनात की गई है।

अतीक और अशरफ की हत्या के मामले में उत्तर प्रदेश के डीजी रंजन ‌द्विवेदी ने बताया कि यह जांच का विषय है। अतीक और अशरफ का आपराधिक इतिहास रहा है। इनकी प्रयागराज में बहुत लोगों से रंजिश थी। प्रथम दृष्टया मामला अतीक और अशरफ की सुरक्षा में चूक का लग रहा है। मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद ही स्थिति साफ होगी। जिन्होंने हमला किया है वे पकड़े गए हैं। जांच की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular