Friday, June 20, 2025
HometrendingBikaner News : जेएनवी माहेश्वरी महिला समिति ने अनाथालय में मनाई नवरात्रा,...

Bikaner News : जेएनवी माहेश्वरी महिला समिति ने अनाथालय में मनाई नवरात्रा, गिफ्ट हेम्पर किए वितरित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com जे.एन.वी. माहेश्‍वरी महिला समिति ने जे.एन.वी. कॉलोनी सेक्टर 2 में स्थित आनन्द मार्ग अनाथालय मे अनाथ बच्चों को ज्यूस, मिठाई, नमकीन व चॉकलेट गिफ्ट हेम्पर वितरित किए।

अध्यक्ष पदमा बजाज ने बताया कि नवरात्रा के उपलक्ष्य में अनाथाश्रम की 20 बालिकाओं व 10 बालकों को ये गिफ्ट हेम्पर दिए गए। इस अवसर पर संरक्षक रत्ना देवी गट्टाणी, आनन्दी लाहोटी, अनू पेड़ीवाल, कविता हुरकट, विद्या मून्धड़ा व अर्चना मूंधड़ा उपस्थित रहे। आनंद मार्ग आश्रम की संचालिका ने समिति के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular