Sunday, October 13, 2024
Hometrendingभारत के सबसे मजबूत इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर का बीकानेर में शोरूम शुरू

भारत के सबसे मजबूत इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर का बीकानेर में शोरूम शुरू

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com भारत की अग्रणी इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर कंपनी बीएनसी मोटर्स के बीकानेर मेन शोरूम का उद्घाटन शहर विधायक जेठानंद व्यास ने किया। बीएनसी मोटर्स के बीकानेर के डीलर अरविंद व्यास ने बताया कि शोरूम के माध्यम से बीकानेर में इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर के क्षेत्र में एक नई ऊर्जा आएगी। अभी तक बाजार में उपलब्ध इलेक्ट्रिक गाडियों में सबसे ज्यादा मजबूत, हर तरह से सुरक्षित एवं अपनी श्रेणी में सबसे अधिक 200KG की लोड क्षमता के साथ ये एक पूर्ण मेड इन इंडिया प्रोडक्‍ट है।

इस अवसर पर बीएनसी मोटर्स के राजस्थान एएसएम वीरेंद्र सोनी ने बताया कि बीएनसी मोटर्स कोयंबटूर बेस कंपनी है। भारत सरकार के मिशन मेक इन इंडिया को आधार बनाते हुए, बीएनसी मोटर्स गा़डी के चेसिस, एलएफपी बैटरी, बीएलडीसी मोटर आदि महत्‍वपूर्ण पाट्र्स खुद बनाती है। इस वजह से कंपनी चेसिस में 7 साल, बैटरी में 5 साल या 1,00,000 किमी. तक की वारंटी दे रही है। हमारे मॉडल चैलेंजर एस-110 या एस-125 ग्राहक की हर जरुरत को ध्यान रख बनाई है। कंपनी की ओर से गणेश चतुर्थी या नई लॉचिंग के उपलक्ष में आकर्षक कैश डिस्‍काउंट उपलब्‍ध है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular