Tuesday, March 19, 2024
Homeखेलदूसरे वनडे में भारत को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ करना होगा सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन,...

दूसरे वनडे में भारत को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ करना होगा सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन, ये रणनीति…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

खेल डेस्‍क। सिडनी में हुए पहले एकदिवसीय मैच में ऑस्‍ट्रेलिया से हार के बाद अब रविवार को दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में टीम इंडिया को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। ऑस्ट्रेलिया ने जिस तरह से पहले मैच में भारत की कमजोरियों का फायदा उठाया, उससे कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री दोनों ही चिंतित हैं।

इधर, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच, स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर जबर्दस्त फार्म में हैं जिससे जसप्रीत बुमराह और बाकी गेंदबाज असरदार साबित नहीं हुए। भारतीय टीम के गेंदबाजी संयोजन में किसी बदलाव की संभावना भी नहीं है बशर्ते युजवेंद्र चहल और नवदीप सैनी दोनों अनफिट घोषित न हों। पहले मैच में इन दोनों ने मिलकर 20 ओवरों में 172 रन दे डाले। चहल चोट के कारण अपना स्पैल पूरा करने के बाद मैदान छोड़कर चले गए। वहीं, सैनी की कमर में खिंचाव आ गया है। आपको बता दें कि उनके कवर के तौर पर गेंदबाज टी. नटराजन को टीम में रखा गया है। उनके बाहर होने पर सैनी की जगह शार्दुल ठाकुर को और चहल की जगह कुलदीप यादव को उतारा जा सकता है।

उधर, ऑस्ट्रेलिया की टीम में कैमरन ग्रीन को मौका मिल सकता है, क्योंकि पहले मैच में मार्कस स्टोइनिस की बाजू में खिंचाव आ गया था।

टीमें इस प्रकार है :-

भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर।

ऑस्ट्रेलिया : आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कारे, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड, सीन एबोट, एश्टोन एगर, कैमरन ग्रीन, मोइजेस हेनरिक्स, एंड्रयू टाये, डेनियल सैम्स, मैथ्यू वेड।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular