बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। प्रदेश की जेलों में हाईअलर्ट के बाद गुरूवार की देर शाम बीकानेर सेंट्रल जेल में दो घंटे चले सघन चैकिंग अभियान के दौरान आधा दर्जन जेलरों की टीम ने सुरक्षा प्रहरियों के साथ जेल के चप्पे-चप्पे की चैकिंग की। इससे सेंट्रल जेल के बंदियों में अफरा-तफरी सी मच गई। जेल प्रहरियों ने बंदियों के बिस्तर और साजों सामान भी खंगाल डाला। चैकिंग अभियान में मोबाइल डिटोनेटर का इस्तेमाल भी किया गया।
बताया जाता है कि तलाशी अभियान की सूचना बंदियों को पहले ही मिल चुकी थी, इसलिए जेल के तमाम वार्डो और बैरिकों की सघन तलाशी के बावजूद भी मोबाइल फोन या अन्य कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। जबकि पिछली बार चलाए गए सघन चैकिंग अभियान के दौरान हार्डकोर और सजायाफ्ता बंदियों के पास एंड्राईड मोबाइल फोन, चार्जर और सिमें बरामद हुई थी।
कारागार अधीक्षक परमजीत सिंह सिद्धू ने बताया कि सुरक्षा बंदोबस्तों के लिहाज से जेल में आकस्मिक चैकिंग लगातार जारी रहेगी। गुरूवार की देर शाम चलाए गए चैकिंग अभियान में जेलर अल्लादीन खां, किरण सिंह, पवन कुमार, मुकेश मीणा, मुख्य प्रहरी तुलसी राम समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
बॉर्डर न्यूज : …तो करंट से चिपक जाएंगे घुसपैठिये, सीमा पर हाईटेक होगी चौकसी
किसानों-बेरोजगारों के बाद अब साढ़े छह लाख कर्मचारियों को ऐसे खुश करेगी सरकार