28.4 C
Bikaner
Wednesday, March 22, 2023

बीकानेर में ‘एक तानसेन, एक कानसेन’के माध्‍यम से दो कलाकारों को ऐसे दी स्‍वरांजलि….

Ad class= Ad class= Ad class= Ad class=

बीकानेर abhayindia.com बीकानेर शहर के दो कलाकारोंसंगीतज्ञ डॉ. मुरारी शर्मा एवं फोटो आर्टिस्ट जेठमल मारू को श्रद्धासुमन अर्पित करने स्वरूप सागर संगीत संस्थान की ओर से एक स्वरांजलि कार्यक्रम एक तानसेनएक कानसेन’ स्थानीय धरणीधर रंगमंच पर आयोजित किया गया।

Ad class= Ad class=

संगीतालय के संचालक रफीक सागर ने बताया कि बीकानेर के इन दोनों कलाकारों ने बीकानेर की गंगा जमुनी संस्कृति को सदैव बढावा दिया और आज हम सभी को इनका अनुसरण करना चाहिए।कार्यक्रम में बॉलीवुड गायक राजा हसन ने कहा कि एक कलाकार को पहले एक नेक इंसान बनने की आवश्यकता होती हैअनुशासन के बिना कोई कालाकार कामयाबी हासिल नहीं कर सकता। आज भी विश्वास नहीं होता कि उनके गुरू समान मुरारीजी और पितातुल्य जेठमलजी हम सब के बीच नहीं है। इन दोनों से मैंने बहुत कुछ सीखा है।

Ad class= Ad class= Ad class= Ad class=

कार्यक्रम में रफीक सागर के साथ रामदेव कलवाणीसूरज कल्लालक्कीसोनिया सारवीवैभव पारीकरवि शंकरराजामेघना प्रजापतविकास सुथारराज पुरोहितसुरेन्द्र गहलोतराखीलक्ष्य भोजकइन्द्रविक्रम सिंहचन्द्रप्रकाश एवं निखिल पारीक ने सुगम संगीत के माध्यम से स्वरांजलियां दी। सदभावना ग्रुप द्वारा कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले सभी कलाकारों के प्रतीक चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन अशफाक कादरी ने किया।

गंगाशहर में बदमाशों ने घर पर ठोके फायर, कैमरे में कैद हुई घटना , देखें वीडियो…

Abhay India
Abhay Indiahttps://abhayindia.com
बीकानेर की कला, संस्‍कृति, समाज, राजनीति, इतिहास, प्रशासन, पर्यटन, तकनीकी विकास और आमजन के आवाज की सशक्‍त ऑनलाइन पहल। Contact us: [email protected] : 9829217604

Related Articles

Latest Articles