Thursday, January 16, 2025
Hometrendingआप साइबर अपराध से बचना चाहते हैं तो आपको माननी होगी पुलिस...

आप साइबर अपराध से बचना चाहते हैं तो आपको माननी होगी पुलिस की ये अपील…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। इंटरनेट के बढ़ते प्रयोग के कारण वर्तमान समय में आमजन विभिन्न सोशल साइट एण्ड ऑनलाइन परचेजिंग साइट बहुत ज्यादा सक्रिय रहते हैं। इस दरम्यान बिना सिक्यूरिटी फीचर के इंटरनेट का प्रयोग करने से वो साइबर अपराध के शिकार हो जाते हैं। ऐसे साइबर अपराधों से बचने के लिए राज्य पुलिस विभाग ने आमजन से सावधानियां रखने की अपील जारी की है।

विभाग की ओर कहा गया है कि मोबाइल पर अगर ट्रयू कॉलर इस्टॉल है और उस पर आपको कोई जानकारी प्राप्त होती है तो वह पूर्ण विश्वसनीय नहीं है। सोशल साइट के संबंध में अपना यूजर आईडी और पासवर्ड किसी के साथ साझा ना करें एवं अपना पासवर्ड समय-समय पर परिवर्तित करते रहें तथा अपने अकाउंट में सुरक्षा से संबंधित टू स्टेप वेरीफिकेशन चालू रखें। सोशल मीडिया पर आप अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे आप की जन्म तिथि, विवाह की वर्षगांठ, मोबाइल नंबर, घर का पता कभी भी साझा ना करें।

पुलिस विभाग के अनुसार आपके मोबाइल पर अगर ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) से संबंधित मैसेज आएं और आप से उसकी जानकारी फोन पर मांगे तो यह जाहिर है आपका अकाउंट किसी के द्वारा हैक किया जा रहा है। या ओटीपी आपके खाते का सुरक्षा कोड है जो किसी को भी नहीं बताना चाहिए। क्योंकि बैंक कभी भी फोन पर अपने ग्राहकों से खातों से संबंधित जानकारी एवं एटीएम कार्ड के पिन/सीवीवी नंबरों की जानकारी नहीं पूछता है।

विभिन्न सोशल साइट उपयोग एवं ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के दौरान भुगतान के बाद हमेशा अपने अकाउंट से लोग आउट चाहिए। किसी के साथ भी अपना पासवर्ड शेयर ना करें। अपने अकाउंट पर पासवर्ड को कभी भी वेब ब्राउजर पर परमानेंट सेव ना करें। ऑनलाइन ट्रॉजेक्शनस हमेशा सुरक्षित वेबसाइट एचटीटीपीएस से ही करें ना कि एचटीटीपी से शुरू होने वाली वेबसाईट से। बीमा कंपनियां कभी बंद बीमा पॉलिसियों को चालू करने/उनके पैसे दिलाने, ज्यादा मुनाफे का लालच, लोन दिलाने के नाम पर कभी भी अन्य खातों में रुपए जमा करवाने की मांग नही करती है।

पुलिस ने अपील की है कि अपरिचित व्यक्तियों द्वारा ईमेल/मैसेज आदि भेजे गए लिंक पर क्लिक ना करें इससे आपके कंप्यूटर में उपलब्ध डाटा हैकर/साइबर अपराधियों द्वारा चोरी/ब्लॉक किया जा सकता है। विदेशी व्यापार के दौरान लेन-देन करने से पूर्व ई-मेल बैंक खातों का सत्यापन अवश्य करें तथा डिजिटल सिग्नेंचर का प्रयोग करें। लॉटरी खुलने/इनाम निकलने /किसी चौरिटी ट्रस्ट में रुपए जमा करवाने के संबंध में मिलने वाले मैसेज/ ई-मेल व मोबाइल कॉल्स पर ध्यान नहीं दें।

बॉर्डर न्यूज : …तो करंट से चिपक जाएंगे घुसपैठिये, सीमा पर हाईटेक होगी चौकसी

बीकानेर सेंट्रल जेल में सघन तलाशी, चप्पा-चप्पा खंगाला तो ये…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular