Sunday, April 28, 2024
Hometrendingराजस्‍थान में देर रात 75 आईपीएस बदले, तेजस्विनी होंगी बीकानेर की एसपी,...

राजस्‍थान में देर रात 75 आईपीएस बदले, तेजस्विनी होंगी बीकानेर की एसपी, हरिशंकर एएसपी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में तबादलों का दौर तेज हो रहा है। इसी बीच, कार्मिक विभाग ने देर रात प्रदेश के 75 आईपीएस ऑफिसरों के तबादले किए। इनमें 18 जिलों के एसपी भी शामिल हैं।

संयुक्त शासन सचिव देवेन्द्र कुमार की ओर से जारी आदेश के अनुसार, एडीजी क्राइम के पद से डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा को हटा कर एडीजी सिविल राइट्स में लगा दिया हैं। वहीं एडीजी एसीबी दिनेश एमएन को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए एडीजी एसीबी के एडीजी क्राइम के पद पर लगाया हैं। बीकानेर में तेजस्विनी गौतम को एसपी लगाया गया है। यहां दूसरी बार महिला आईपीएस को एसपी लगाया गया है। इससे पहले प्रीति चंद्रा यहां एसपी रही हैं। एएसपी सिटी बीकानेर अमित कुमार को प्रतापगढ एसपी लगाया गया है। उनके स्‍थान पर बीकानेर में हरिशंकर को एएसपी लगाया गया है। देवेन्‍द्र कुमार बिश्‍नोई को एसपी, एसीबी बीकानेर से एसपी, यातायात, पुलिस मुख्यालय लगाया गया है।

यहां देखें सूची

डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा : डीजी पुलिस सिविल राइट्स एवं साईबर क्राइम

जंगा श्रीनिवास : डीजी पुलिस, प्रशिक्षण राजस्थान जयपुर

डॉ. प्रशाखा माथुर : एडीजी पुलिस पुनर्गठन एवं नियम, पुलिस मुख्यालय

सुष्मित विश्वास : एडीजी, राज.राज्य मानवाधिकार आयोग, जयपुर

दिनेश एमएन : एडीजी अपराध शाखा, राजस्थान, जयपुर

संजीब कुमार नार्जरी : एडीजी, कम्‍यूनिटी पॉलिसिंग, जयपुर

विशाल बंसल : एडीजी, आर्म्‍ड बटालियन, जयपुर

विपिन कुमार पांडेय : एडीजी, पुलिस कल्याण, राजस्थान

आलोक कुमार वशिष्ट : एडीजी,राज्य आपदा राहत बल, जयपुर

पी. रामजी : एडीजी, सुरक्षा, जयपुर

भूपेन्द्र साहू : आईजी, साईबर क्राइम

नवज्योति गोगोई : आईजी, कार्मिक, पुलिस मुख्यालय

प्रफुल्ल कुमार, आईजी : क्राइम पुलिस

राघवेन्द्र सुहासा : आईजी पुलिस रेलवेज, राजस्थान

हिंगलाजदान : आईजी, इंटेलिजेंस

विकास कुमार : आईजी, एससीआरबी

किशन सहाय मीणा : आईजी, मानवाधिकार, पुलिस मुख्यालय

राजेन्द्र सिंह : आईजी, पुलिस कानून,एवं व्यवस्था

जयनारायण : आईजी, जोधपुर रेंज

संदीप सिंह चौहान : आईजी कम्‍यूनिटी पॉलिसिंग

अजयपाल लांबा : आईजी, उदयपुर रेंज

परमज्योति : आईजी, पुलिस सर्तकता, जयपुर

सत्येन्द्र सिंह : आईजी, एसओजी

अशोक कुमार गुप्ता : आईजी, पुलिस मुख्यालय

सवाई सिंह गोदारा : आईजी, एसीबी

अनिल कुमार टांक : डीआईजी, पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड

कैलाश चंद्र विश्नोई : अति. पुलिस आयुक्त, प्रथम, आयुक्तालय जयपुर

प्रीति चंद्रा : डीआईजी, गुह रक्षा

हरेन्द्र कुमार महावर : डीआईजी, आरपीटीसी

श्वेता धनखड़ : डीआईजी, आरएसी

अजय​ सिंह : डीआईजी, पुलिस एसएसबी, उदयपुर

योगेश यादव : डीआईजी, एसओजी, जयपुर

कुंवर राष्ट्रदीप : अति. पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था, आयुक्तालय जयपुर

कल्याण मल मीणा : डीआईजी, पुलिस एसएसबी कोटा

अनिल कुमार द्वितीय : डीआईजी, एसएसबी जोधपुर

प्रदीप मोहन शर्मा : उपनिदेशक, आरपीए जयपुर

दीपक भार्गव : निदेशक, इंटेलिजेंस अकादमी, जयपुर

सुनील कुमार विश्नोई : डीआईजी, एसएसबी, भरतपुर

मनीष अग्रवाल द्वितीय : डीआईजी पुलिस प्रशिक्षण, जयपुर

शिवराज मीणा : डीआईजी, पुलिस मानवाधिकार, पुलिस मुख्यालय

डॉ. रामेश्वर सिंह : डीआईजी, यातायात,पुलिस आयुक्तालय, जयपुर

देशमुख परिस अनिल : एसपी गंगानगर

डॉ. राजीव पचार : एसपी, जयपुर ग्रामीण

मनोज कुमार : एसपी धौलपुर

आनंद शर्मा : एसपी अलवर

भुवन भूषण यादव : एसपी साईबर क्राइम, जयपुर

शरद चौधरी : एसपी कोटा शहर

राशि डोगरा डूडी : डीसीपी नॉर्थ, जयपुर आयुक्तालय

किरन कैंग : एसपी जालोर

अभिजीत सिंह : एसपी बांसवाड़ा

शांतनु कुमार : एसपी, एटीएस जयपुर

देवेन्द्र कुमार विश्नोई : एसपी, यातायात, पुलिस मुख्यालय

तेजस्वनी गौतम : एसपी बीकानेर

अनिल कुमार : एसपी भिवाड़ी

धर्मेन्द्र सिंह : एसपी जोधपुर ग्रामीण

सुधीर चौधरी : एसपी हनुमानगढ़

हर्षवर्धन अगरवाला : एसपी, सवाईमाधोपुर

राजेश कुमार मीणा : एसपी चूरू

दिगंत आनंद : एसपी, बाड़मेर

राजर्षिराज वर्मा : एसपी टोंक

विकास सांगवान : एसपी, एसओजी, जयपुर

ज्येष्ठा मैत्रेयी : एसपी, क्राइम, पुलिस आयुक्तालय, जयपुर

अमित कुमार : एसपी, प्रतापगढ़

कुंदन कंवरिया : एसपी डूंगरपुर

मनीष त्रिपाठी : एसपी, इंटेलिजेंस, जयपुर

सुधीर जोशी : एसपी, राजसमंद

राजकुमार चौधरी : एसपी बारां

ज्ञानचंद यादव : डीसीपी ईस्ट, जयपुर आयुक्तालय

करण शर्मा : एसपी, सीकर

सुशील कुमार : एडि. एसपी, अजमेर

बृजेश ज्योति उपाध्याय : एडि. एसपी भरतपुर

रंजीता शर्मा : एडि. एसपी, उदयपुर

हरिशंकर : एडि. एसपी, बीकानेर

सुमित मेहरड़ा : परिसहाय, राज्यपाल, राजस्थान

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular