Monday, April 29, 2024
Hometrendingखाजूवाला और छत्‍तरगढ़ को अनूपगढ़ में शामिल करने के मामले में सरकार...

खाजूवाला और छत्‍तरगढ़ को अनूपगढ़ में शामिल करने के मामले में सरकार बैकफुट पर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में गठित किए गए नए जिलों में शामिल अनूपगढ़ में खाजूवाला और छत्तरगढ़ तहसीलों को शामिल करने के विरोध में पिछले कई महीनों से चल रहे आंदोलन को देखते हुए गहलोत सरकार बैकफुट पर आ गई है। सरकार ने खाजूवाला और छत्तरगढ़ तहसीलों को अनूपगढ़ से हटाकर फिर से बीकानेर जिले में शामिल कर दिया है।

राजस्व विभाग ने अनूपगढ़ और बीकानेर जिलों के नए सिरे से सीमांकन की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही अनूपगढ़ जिले में अब 4 उपखंड और 5 तहसीलें रह गई हैं। बीकानेर जिले में अब 7 उपखंड और 9 तहसीलें हो गई हैं।

आपको बता दें कि खाजूवाला और छत्तरगढ़ को अनूपगढ में शामिल करने का विरोध अगस्‍त में शुरू हुआ था। आंदोलन के दौरान कई बार बाजार बंद हुए। लगातार धरने और प्रदर्शन हुए। विरोध का असर बीकानेर मुख्‍यालय में नजर आया। यहां भी आंदोलन के समर्थन व्‍यापारियों ने दुकानें बंद रखी। इस दबाव के चलते आपदा राहत मंत्री गोविंद मेघवाल ने भी मुख्‍यमंत्री अशोक से कई बार मुलाकात की।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular