Tuesday, November 18, 2025
Hometrendingराजस्‍थान में गैंगस्‍टर्स की आएगी शामत! सीएम ने अभियान चलाकर सख्‍त कार्रवाई...

राजस्‍थान में गैंगस्‍टर्स की आएगी शामत! सीएम ने अभियान चलाकर सख्‍त कार्रवाई करने के दिए निर्देश

AdAdAdAdAdAd

जयपुर Abhayindia.com मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश में सशक्त कानून-व्यवस्था के लिए राज्य सरकार संकल्पित है। उन्होंने कुचामन के व्यापारी रमेश रूलानिया की हत्या के प्रकरण में अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। शर्मा मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रदेश की कानून-व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने आगामी त्योहारी सीजन के मद्देनजर प्रदेश में सभी जगह माकूल सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के क्रम में गैंगस्टर्स के विरूद्ध विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। शर्मा ने कहा कि पुलिस अपराधियों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करें।

सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाएं

शर्मा ने पड़ोसी राज्यों से जुड़े मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के के विशेष दिशा-निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने राजकीय भवनों पर अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ही अपराध नियंत्रण में निजी भवनों में स्थापित कैमरों के उपयोग हेतु प्रभावी योजना बनाने के लिए भी निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरों के नियमित रखरखाव के सम्बन्ध में आवश्यक कदम उठाएं जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि त्योहारी सीजन के मद्देनजर सार्वजनिक स्थानों, पर्यटन स्थलों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस जाप्ता नियोजित करते हुए विशेष निगरानी की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि होटल, धर्मशाला जैसे स्थानों की लगातार चौकिंग की जाए, ताकि संदिग्ध व्यक्तियों को समय रहते चिन्हित किया जा सके। मुख्यमंत्री ने जयपुर कमिश्नरेट द्वारा होटलों में आगंतुकों के ऑनलाइन रिकॉर्ड के संधारण की व्यवस्था को प्रदेशभर में लागू करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग को मानव संसाधन की उपलब्धता पूर्ण रूप से सुनिश्चित की जाएगी।

साइबर क्राइम पर रखें विशेष निगरानी

शर्मा ने बैंकों द्वारा संदिग्ध लेनदेन पर पुलिस को तुरंत रिपोर्ट करने के लिए भी निर्देशित किया है। साथ ही, उन्होंने साइबर अपराध के नियंत्रण के लिए प्रभावी योजना बनाने के लिए निर्देशित किया। शर्मा ने सोशल मीडिया पर गहन निगरानी के निर्देश देते हुए कहा कि भ्रामक एवं आपत्तिजनक टिप्पणियों तथा अफवाह फैलाने वालों पर सख्ती बरती जाए। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह भास्कर आत्माराम सावंत, पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।

AdAdAdAdAd
- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!