Tuesday, November 18, 2025
Hometrendingत्‍योहार से पहले स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की बड़ी कार्यवाही, 178 पीपों में संदिग्ध...

त्‍योहार से पहले स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की बड़ी कार्यवाही, 178 पीपों में संदिग्ध 3,400 किलो मावा जब्‍त

AdAdAdAdAdAd

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में त्योहार से पहले स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए फलौदी से मावे से भरकर आई गाडिय़ों को पकड़ लिया है। गाडिय़ों में भरा 178 पीपों में संदिग्ध 3,400 किलो मावा जब्‍त किया गया है। ड्रग कंट्रोलर कार्यालय में मावे के सैंपल लिए जा रहे है।

जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि के निर्देशन में हुई यह कार्यवाही की गई है। फलौदी से आई मावे की गाड़ियों को परशुराम द्वार, मुरलीधर व्यास कॉलोनी पर रोक कर उसमें मावे के 178 पीपे संदिग्ध मिले। पीपों में लगभग 3,400 किलो इस मावे को पटेल नगर स्थित ड्रग कंट्रोलर कार्यालय ले जाया गया है जहां मावे के मालिकों को बुलाकर सैंपल लिए जा रहे हैं।

AdAdAdAdAd
- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!