





कोलायत Abhayindia.com कोलायत क्षेत्र में रविवार को अचानक हुई तेज बरसात और ओलावृष्टि ने किसानों की तीन माह की मेहनत पर पानी फेर दिया। खेतों में खड़ी मूंग, मोठ, बाजरा, नरमा सहित अन्य फसलें पूरी तरह नष्ट हो गईं, जिससे किसानों के चेहरों पर मायूसी छा गई। विधायक भाटी ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाते हुए अधिकारियों को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।
सामाजिक कार्यकर्ता हनुमान सिंह खिखनिया ने बताया कि इस ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि फसलें कटाई के लिए तैयार थीं, लेकिन बरसात और ओलों ने सबकुछ बर्बाद कर दिया। खिखनिया ने क्षेत्रीय विधायक अंशुमान सिंह भाटी को दूरभाष पर बात करके और संबंधित विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन भेजकर किसानों को बीमा क्लेम व नष्ट फसल का उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।
उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों से मौके पर जाकर किसानों के खेतों का सर्वे करने और वास्तविक नुकसान का आकलन करने की भी अपील की है ताकि किसानों को समय पर आर्थिक सहायता मिल सके। ग्रामीणों का कहना है कि यदि प्रशासन शीघ्र राहत कदम नहीं उठाता, तो रबी सीजन की फसल बोने में भी किसानों को कठिनाई का सामना करना पड़ेगा।







