बीकानेर Abhayindia.Com पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने दो दिवसीय बीकानेर दौरे के दौरान शोकाकुल भाजपा नेताओं के परिवारों से भी मिली। आज सुबह वसुंधरा राजे पूर्व विधायक स्व. गोपाल जोशी के साले की होली स्थित निवास पर श्रद्धांजलि देने पहुंची।
श्रद्धांजलि सभा में पूर्व विधायक स्व. गोपाल जोशी की यादों को याद करते हुए कहा की उस समय गोपाल जोशी ने मुझे कहा था की अब मेरी उम्र हो गई है अब मै चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा तो मैंने उनको कहा था की ऐसी कोई चीज नहीं होती। लोगों को आप पर विश्वास है। राजे ने कहा की आज वो हमारे बीच नहीं रहे ये परिवार, हमारा परिवार है।
राजे ने कहा पूर्व विधायक स्व. गोपाल जोशी के साथ बहुत मीठी-मीठी यादें हैं वो मुझे हमेशा याद रहेंगी। उनका आशीर्वाद हम पर बना रहता था तो हमें भी लगता था की कोई बड़ा हमारे साथ है। उनकी हार को मैं हार नहीं मानती, बहुत कम मार्जन से हारे थे।
बीकानेर को मिलेगा नया टूरिज्म डेस्टिनेशन, संभागीय आयुक्त ने किया निरीक्षण
राजस्थान में बेमौसम बारिश जारी, दो दिन और रहेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर…
अपार जनसमूह ने किया पूर्व सीएम राजे का स्वागत, कहा- सूद सहित लेंगे हिसाब
भीड़ देखकर वसुंधरा राजे ने कहा- मैंने सोचा था बोलूंगी नहीं, लेकिन माइक तो…
बीकानेर में वसुंधरा राजे ने दिए सियासी बदलाव के संकेत, कहा- समय एक सा नहीं रहता, उतार चढाव…