Friday, March 29, 2024
Homeबीकानेरबीकानेर की स्लीपर बस पर जोधपुर में चौथी बार गुंडों का हमला

बीकानेर की स्लीपर बस पर जोधपुर में चौथी बार गुंडों का हमला

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। जोधपुर में बेलगाम बदमाशों ने रविवार की रात बीकानेर से अहमदाबाद जा रही महाराजा ट्रेवल्स एजेंसी की बस पर हमला कर दिया। इससे बस यात्रियों में कोहराम सा मच गया और सिर में कांच चुभने से एक महिला यात्री का पांच वर्षीय बालक चोटिल हो गया। पूर्व भाजपा नेता युधिष्ठर सिंह भाटी की ट्रेवल्स एजेंसी से जुड़ी इस बसों पर जोधपुर में लगातार हो रहे हमलों की वारदातों से बीकानेर के निजी बस संचालकों में गहरा आक्रोश है।

पुलिस के अनुसार रात करीब साढ़े बारह बजे अज्ञात हमलावरों ने सरियों और लाठियों से हमला कर दिया। हमले में बस का कांच फूटने से अहमदाबाद निवासी पांच वर्षीय बालक आकाश घायल हो गया। पुलिस के अनुसार यह स्लीपर कोच बस भगत की कोठी क्षेत्र में पीली टंकी बस स्टैण्ड के पास से गुजर रही थी, तभी दो मोटरसाइकल पर आए छह युवकों ने बस को रुकवाया। बस रुकते ही सरियों और लाठियों से लैस युवकों ने पहले बाहर से बस के कांच फोडऩे शुरू किए। फिर जबरन बस के अंदर घुस गए और ताबड़-तोड़ कांच फोडऩे लगे। अचानक हुए हमले और शोर-शराबे से बस में सो रहे लोग हड़बड़ा गए और चीख पुकार शुरू हो गई। वे कुछ समझ पाते तब तक हमलावरों ने बस चालक हनुमान सिंह को बस से उतार दिया। उसके हाथ से बस की चाबी छीन ली और बस के स्टीयरिंग पर भी सरियों से प्रहार किए। हमलावरों ने बस चालक और सवारियों को धमकाते हुए कहा कि कोई भी जेब से मोबाइल नहीं निकालेगा। काफी देर तक तोडफ़ोड़ के बाद हमलावर भैरुजी चौराहे की तरफ भाग गए।

बस में सवार लोग परेशान

आधी रात को बस पर हुए हमले से बस में सवार लोग बुरी तरह डर गए। बस में कई महिलाएं भी सवार थीं। हमलेबाजी के बस खाली हो गई और कुछ यात्री उसी समय गुजर रही दूसरी बस में सवार हो गए, जबकि कुछ लोग देर रात दो बजे अहमदाबाद की तरफ जाने वाली दूसरी बस में रवाना हुए। जानकारी में रहे कि बीकानेर की महाराजा ट्रेवल्स की बस पर जोधपुर में चौथी बार हमला हुआ है। पहला हमला मोगड़ा में, इसके बाद न्यू कैंपस के पास और तीसरा हमला गत 16 जनवरी को भी इसी एजेंसी की बस को केएन कॉलेज के पास रोक कर हमला किया गया था। तब हमलावरों ने फायर भी किया था।

आरोपी गिरफ्त से बाहर

पुलिस ने बस पर पहली बार हुए हमले के मामले में प्रेमसिंह के विरुद्ध मामला दर्ज किया था। लेकिन वह अब तक पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका है। गत 16 जनवरी को हमले के बाद ट्रेवल्स एजेंसी की ओर से गत तीन दिसंबर को दर्ज कराई गई एफआइआर वापस लेने का दबाव डाला गया था।

रंगदारी से जुड़ा है मामला

जोधपुर में महाराजा ट्रेवल्स की बसों पर लगातार हो रहे हमलेबाजी में रंगदारी वसूली की बात सामने आई है। बताया जाता है कि नामी बदमाशों का एक गिरोह जोधपुर से गुजरने वाली बसों के चालकों से रंगदारी वसूलते है। बीकानेर समेत तमाम जिलों की निजी बसों से यह बदमाश मंथली वसूल करते है। जो बस चालक आनाकानी करते है उस हमलेबाजी कर देते है। बताया जाता है कि महाराजा ट्रेवल्स एजेंसी के संचालकों पर जोधपुर के बदमाशों ने रंगदारी के लिये दबाव बनाया था, लेकिन मना करने पर एजेंसी की बसों पर लगातार हमले कर रहे है।

पीसीसी की बैठक में डिप्टी सीएम पायलट का बड़ा ऐलान, दस दिन में….

कोलायत के बहुचर्चित जमीन खरीद मामले में रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें बढ़ी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular