Saturday, April 27, 2024
Hometrendingएक और बंद मकान में चोरी, पकड़े गए शातिर चोर खोलेंगे कई...

एक और बंद मकान में चोरी, पकड़े गए शातिर चोर खोलेंगे कई राज …

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। शहर में सैटेलाइट हॉस्पिटल के पास पारीक चौक में शनिवार-रविवार की दरम्यान रात बंद मकान में हुई सेंधमारी की बड़ी वारदात में अज्ञात चोर मकान की अलमारी और संदूकों में रखे लाखों के जेवरात और नगदी समेट ले गये। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची नया शहर थाना पुलिस ने मौका मुआयना कर चोरों के साक्ष्य सुराग जुटाये और आस पड़ोस के लोगों से वारदात के संबंध में जानकारी जुटाई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पारीक चौक निवासी राजेन्द्र पारीक गत शुक्रवार को अपनी पत्नी के साथ जयपुर गये हुए थे। पीछे बंद मकान की निगरानी का जिम्मा पड़ोसी को सौंपा था। बताया जाता है कि पड़ोसी शनिवार की रात किसी शादी समारोह में गया हुआ था, वापस आया तो राजेन्द्र पारीक के बंद मकान के दरवाजे का कुण्डा टूटा हुआ था और अंदर सामाना बिखरा पड़ा था। इसकी सूचना मिलने पर रविवार दोपहर बीकानेर पहुंचे राजेन्द्र पारीक ने मकान संभाला तो कमरें के अंदर रखी अलमारियोंं और संदूकों के ताले टूटे पड़े। सोने-चांदी के कीमती जेवरात और नगदी गायब थी। पुलिस ने आशंका जताई है कि चोरी की इस वारदात में शहर के स्थानीय चोरों का हाथ है।

शातिर नकबजन सात दिन के रिमांड पर

शातिर नकबजन अशोक सोनी उर्फ अशोकिया तथा दीपक हरिजन को कोतवाली पुलिस ने सोमवार को बापर्दा न्यायालय में पेश करके सात दिन के रिमांड पर लिया है। कोतवाली थाना प्रभारी जसबीर कुमार ने बताया कि दोनों नकबजनों को फिलहाल डागा पिरोल के बंद मकानों में हुई चोरी की वारदातों के सिलसिले में गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान इनसे चोरी के जेवरात, नगदी और किमती सामान बरामद किया जाएगा।

पुलिस को संभावना है कि रिमांड के दौरान पूछताछ में दोनों नकबजनों से शहर में हुई चोरी की कई बड़ी वारदातों का खुलासा हो सकता है। फिलहाल पुलिस ने दोनों चोरों के कोतवाली की हवालात में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है। पुलिस के अनुसार नकबजन अशोक सोनी नया शहर थाने और दीपक हरिजन कोटगेट थाने का हिस्ट्रीशीटर है। अशोक सोनी का पिछला आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला है कि करीब सात साल पहले यह नया शहर पुलिस को चकमा देकर फरार भी हो चुका है। बंद मकानों के ताले तोड़कर चोरी में माहिर अशोक सोनी के खिलाफ दो दर्जन से ज्यादा चोरी के केस दर्ज है। वहीं दीपक हरिजन हत्या के संगीन वारदात का मुल्जिम रह चुका है। इसके अलावा मारपीट, हमलेबाजी और चोरी-नकबजनी के कई केस इसके खिलाफ दर्ज है।

पुलिस के अनुसार दोनों जने कई अपराधिक वारदातों में गिरफ्तारी के बाद एक साथ जेल जा चुके है। दोनों नकबजनों के साथ चोरी की वारदातों में लिप्त तीसरा साथी गौरी श्ंाकर उर्फ गौरिया अभी फरार है। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश में जुटी है। जानकारी में रहे कि गत 31 दिसंबर, 2018 की रात को डागा पिरोल में अक्षिता पारख के बंद मकान से लाखों रुपए के जेवरात व नकदी चुराई थी। वारदात में शातिर नकबजन अशोक सोनी के साथ हरिजनों की बड़ी गुवाड़ निवासी दीपक पुत्र चोरूलाल एवं गौरीशंकर उर्फ गौरिया भी शामिल थे।

कोलायत के बहुचर्चित जमीन खरीद मामले में रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें बढ़ी

बीकानेर की स्लीपर बस पर जोधपुर में चौथी बार गुंडों का हमला

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular