Wednesday, May 8, 2024
Hometrendingरामदेवरा यात्रियों की सुविधा के लिए पांच मेला स्‍पेशल ट्रेन, बीकानेर के...

रामदेवरा यात्रियों की सुविधा के लिए पांच मेला स्‍पेशल ट्रेन, बीकानेर के लालगढ़…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जोधपुर/बीकानेर Abhayindia.com रामदेवरा मेले के यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने पांच मेला स्पेशल ट्रेन संचालित करने का फैसला किया है। इनमें जोधपुर से पोकरण की एक और रामदेवरा की दो ट्रेनें 25 अगस्त से प्रारंभ हो रही है। इन ट्रेनों में यात्रियों के बैठने के लिए 41 कोच होंगे और यह विभिन्न स्टेशनों से अलग-अलग समय पर चलेगी।

मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय के अनुसार, रामदेवरा मेले में जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए जोधपुर से रामदेवरा, जोधपुर से पोकरण, मारवाड़ जंक्शन से जोधपुर व लालगढ़ से रामदेवरा के बीच पांच मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जोधपुर से पोकरण के लिए 25 अगस्त से 09 सितंबर तक ट्रेन नंबर 04803 एक्सप्रेस प्रतिदिन रात्रि 2:55 बजे रवाना होकर सुबह 6:45 बजे रामदेवरा व 7:35 बजे पोकरण पहुंच जाएगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04804 सुबह 8:25 बजे पोकरण से रवाना होकर 8:50 बजे रामदेवरा और दोपहर 2:00 बजे जोधपुर पहुंच जाएगी। यह ट्रेन आवागमन में राइकाबाग, महामंदिर, मंडोर, मारवाड़ मथानियां, तिंवरी, ओसियां, मारवाड़ लोहावट, फलोदी जंक्शन व रामदेवरा स्टेशन पर ठहराव करेंगी।

इसी तरह से रामदेवरा आवागमन के लिए दो मेला स्पेशल ट्रेनें 25 अगस्त से प्रारंभ होगी। जोधपुर से ट्रेन नंबर 04807 अपराह्न 1:30 बजे रवाना होकर सायं 5:05 बजे व ट्रेन नंबर 04809 जोधपुर से शाम 7:50 बजे प्रस्थान कर रात्रि में 23: 45 बजे रामदेवरा पहुंच जाएगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04808 शाम 17:55 बजे रामदेवरा से प्रस्थान कर रात्रि 21:35 बजे तथा ट्रेन नंबर 04810 मध्य रात्रि 12:25 बजे रामदेवरा से प्रस्थान कर सुबह 4:30 बजे जोधपुर पहुंचेगी, जिससे यात्रियों को आगे के सभी स्टेशनों के लिए ट्रेन उपलब्ध हो सकेंगी। दोनों ट्रेनें आवागमन में मार्ग के सभी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इसके अलावा रामदेवरा मेलार्थियों की सुविधा  के लिए जोधपुर से मारवाड़ जंक्शन के बीच एक अतिरिक्त मेला स्पेशल 04811 ट्रेन 25 अगस्त से जोधपुर से रात्रि 9:50 बजे रवाना कर रात्रि 11:45 बजे मारवाड़ जंक्शन और ट्रेन नंम्बर 04812 मध्य रात्रि 12:15 बजे मारवाड़ जंक्शन से रवाना होकर रात्रि 2:10 बजे जोधपुर पहुंच जाएगी। रास्ते में यह ट्रेन भगत की कोठी, लूणी और पाली स्टेशनों पर ठहराव करेंगी।

इधर, रेल प्रशासन ने यात्रियों के रामदेवरा आवागमन के लिए बीकानेर के लालगढ़ से रामदेवरा के बीच भी एक जोड़ी विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। 28 अगस्त से 9 सितंबर तक चलने वाली ट्रेन नंबर 04711 लालगढ़ से सायं 7:10 बजे रवाना होकर कोलायत और फलोदी होते हुए रात्रि 10:15 बजे रामदेवरा व ट्रेन संख्या 04712 रामदेवरा से वापसी में रात्रि 10:45 बजे प्रस्थान कर रात्रि 2:00 बजे लालगढ़ पहुंच जाएगी।

बीकानेर में अब तक 121 अवैध कॉलोनियां चिन्हित, सहायक कलक्टर न्यायालय में वाद दायर, संभागीय आयुक्त के निर्देश पर कार्यवाई…

महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी : छात्र संघ चुनाव के लिए आए 12 नामांकन-पत्र, अध्‍यक्ष के लिए सबसे ज्‍यादा, देखें सूची…

बीकानेर में 100 अवैध कॉलोनियां चिन्हित, सूची जारी, विकसित करने वालों के खिलाफ सख्‍त कानूनी कार्रवाई के निर्देश…

बीकानेर : पार्क में घूमने के लिए निकला दुकानदार वापस नहीं लौटा, थाने के पास मिली बाइक…

बीकानेर क्राइम : लाखों की चोरी के मामले में “घर के भेदी” सहित तीन आरोपित गिरफ्तार

गहलोत सरकार के खिलाफ 24 से आंदोलन करेंगे सात लाख कर्मचारी, इन मांगों को लेकर…

सीएम गहलोत ने बीजेपी पर बोला बड़ा हमला, कहा- ये हॉर्स ट्रेडिंग का मॉडल लाए हैं, 200 लोगों की टीम…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular