Wednesday, March 26, 2025
Hometrendingराजकार्य में लापरवाही पर तहसीलदार सस्‍पेंड, मंडल अध्‍यक्ष ने दिए निर्देश

राजकार्य में लापरवाही पर तहसीलदार सस्‍पेंड, मंडल अध्‍यक्ष ने दिए निर्देश

Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com पदीय कर्तव्यों के दुरुपयोग एवं राजकार्य में लापरवाही की दोषारोपित तारानगर तहसीलदार श्रीमती सोनू आर्य को राजस्व मंडल अध्यक्ष राजेश्वर सिंह के निर्देशानुसार तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

श्रीमती सोनू के माध्यम से भूमि नामांतरण अथवा खातेदारी के निर्णय के प्रकरण में न्यायालय के समक्ष जवाब एवं उपलब्ध दस्तावेजों का विभागीय स्तर पर अवलोकन करते हुए राजकीय पक्ष रखा जाना था। इस प्रकरण में निर्णय पर न्यायालय के समक्ष राजकीय पक्ष प्रस्तुतकर्ता के रूप में अपील करने अथवा न करने का अंतिम विनिश्चय सक्षम अधिकारिता से प्राप्त कर कार्रवाई की जानी थी। लेकिन, यह प्रक्रिया तहसीलदार सोनू आर्य की ओर से अमल में नहीं लाई गई। इस कृत्य को लापरवाही एवं कर्तव्यों का दुरुपयोग मानते हुए राजस्व मंडल की ओर से तहसीलदार आर्य को निलंबित करने के आदेश मंगलवार को जारी कर दिए गए। निलंबन काल में इनका मुख्यालय राजस्व मंडल रखा गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular