Sunday, May 19, 2024
Hometrendingसलमान खान के घर के बाहर फायरिंग का मामला, राजस्‍थान में हुई...

सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग का मामला, राजस्‍थान में हुई पांचवीं गिरफ्तारी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com सिने अभिनेता सलमान खान के मुंबई में स्थित घर के बाहर पिछले महीने हुई फायरिंग की वारदात में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि इस मामले में यह पांचवीं गिरफ्तारी राजस्‍थान से हुई है। आरोपी का नाम मोहम्‍मद चौधरी बताया जा रहा है। आरोप है कि मोहम्मद चौधरी ने शूटर सागर पाल और विक्की गुप्ता को पैसे मुहैया कराने और रेकी करने में मदद की थी।

मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी को किला कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। आपको बता दें कि इस मामले में पुलिस अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जिनमें से आरोपी अनुज थापन ने पिछले दिनों पुलिस लॉकअप में खुदकुशी कर ली है। पुलिस ने अनुज थापन और उसके साथी सुभास चंद्र को 25 अप्रैल को पंजाब से गिरफ्तार किया था। वहीं, अन्‍य आरोपी विक्की गुप्ता और सागर पाल को पुलिस ने 15 अप्रैल को गुजरात से गिरफ्तार किया था।

सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की वारदात गत 14 अप्रैल की सुबह 4:55 बजे हुई थी। उस वक्त एक्टर के मुंबई में बांद्रा इलाके स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे। विक्की गुप्ता और सागर पाल ने सलमान के घर के बाहर पांच-राउंड फायरिंग की थी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular