Saturday, April 27, 2024
Hometrendingमौसम ने एक बार फिर खाया पलटा, बारिश से बढ़ा सर्दी का...

मौसम ने एक बार फिर खाया पलटा, बारिश से बढ़ा सर्दी का असर 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज़) जिलेभर में मौसम ने एक बार फिर से पलटा खाया। देर रात से शुरू हुए तेज हवाओं ने जनजीवन को अस्तव्यस्त कर दिया, वहीं बारिश से सर्दी का असर एक बार फिर बढ़ गया।गुरूवार को दिनभर आसमान में बादलों का जमघट बना रहा। सुबह से सर्द हवाओं का दौर भी जारी रहा और कोहरे के आगोश में शहर लिपटा रहा।

सर्दी का असर बढ़ने के साथ ही लोगों की दिनचर्या खानपान में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिल रहा है। दिन भर सर्द हवाओं से बचने के लिए लोग तरहतरह के जतन करते नजर आए। सर्दी का असर बढ़ने के कारण अधिकतम न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को अधिकतम तापमान 24.7 न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

एक बार फिर मौसम में बदलाव आया है ऐसे में मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। शहरी ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों में खांसीजुकाम, बुखार, उल्टीदस्त सहित अन्य मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या अधिक बढ़ गई है। मरीजों में बच्चों की संख्या अधिक देखी जा रही है।मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार हिमालय के तराई इलाकों में 24 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। जिसके चलते उत्तरी राज्यों समेत प्रदेश के उत्तर पूर्वी जिलों में कहीं कहीं बारिश और ओलावृष्टि होने का अंदेशा है।

बीकानेर में आबकारी विभाग ने दस दिन में कमा लिये पांच करोड़

केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम के खिलाफ नारेबाजी से गरमाया सियासी माहौल 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular