Wednesday, April 24, 2024
Hometrendingशिक्षा विभाग: कक्षा 9 व 11 के लिए प्रवेश तिथि बढ़ी, निदेशक...

शिक्षा विभाग: कक्षा 9 व 11 के लिए प्रवेश तिथि बढ़ी, निदेशक ने जारी किए संशोधित आदेश…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरabhayindia.com शिक्षा विभाग ने स्कूलों में प्रवेश की तिथि में बढ़ोत्तरी की है। लेकिन यह प्रवेश तिथि केवल कक्षा 9 व 11 के विद्यार्थियों के लिए ही है।

पूर्व में विभाग की ओर से जारी आदेशों में संशोधन किया गया है। अब 18जनवरी को स्कूल खुलने के बाद महज 9 व 11 की कक्षाओं में 31 जनवरी तक प्रवेश लें सकेंगे। गौरतलब है कि माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने आज इस संबंध में संशोधित आदेश जारी किए है।

इसके अनुसार कक्षा 10 व 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं के आवेदन की अंतिम तिथि 18जनवरी है। ऐसे में आंशिक संशोधन कर कक्षा 9 से 12 के स्थान पर 9 व 11 में प्रवेश किया गया है।

स्कूलों में नामांकन वृद्धि एवं अनामांकित, ड्रॉप आउट बच्चों एवं कोविड-19 के कारण प्रवेश से वंचित रहे बच्चों को विद्यालय से जोड़ा जाएगा। सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में कक्षा 9 व 11 में नए प्रवेश के लिए पूर्व में अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2020 निर्धारित थी, इसको बढ़ाकर अब 31 जनवरी 2021 कर दिया है। वहीं आरटीई के तहत कक्षा 1 से 8 में प्रवेश सत्रपर्यन्त हो सकेंगे। शिक्षा निदेशक ने सभी संभागीय संयुक्त निदेशक, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को इस संबंध निर्देश जारी किए है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular