Sunday, April 28, 2024
Hometrendingडॉ. सोम नारायण पुरोहित की पुस्‍तक “कोरोना महामारी पर देश सेवा भारी” का विमोचन

डॉ. सोम नारायण पुरोहित की पुस्‍तक “कोरोना महामारी पर देश सेवा भारी” का विमोचन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com राजकीय डूंगर कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर एवं लेखक डॉ. सोम नारायण पुरोहित की पुस्‍तक “कोरोना महामारी पर देश सेवा भारी” का विमोचन गुरुवार को जिला कलक्‍टर कुमारपाल गौतम, पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा और सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा ने किया। विमोचन के बाद इन अधिकारियों ने कहा कि कोरोना संकटकाल के दौरान सक्रिय कर्मवीरों को समर्पित इस पुस्‍तक से समाज के लोगों का आत्‍मविश्‍वास तो बढेगा ही, साथ ही इससे प्रेरणा भी मिलेगी।

चूरू में 12 और कोविड-19 पॉजिटिव केस आए सामने, 7 व्यक्ति..

2a7af5429c84410e85960302bcc9b966

इस पुस्‍तक के लेखक डॉ. सोमनारायण पुरोहित ने बताया कि कोरोना संकटकाल में देश के प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी, सभी राज्‍यों के मुखिया, जिनमें राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल हैं, ये सभी कोरोना योद्धाओं के रूप में काम रहे हैं। इनके साथ जिला और पुलिस प्रशासन, डाक्टर , नर्स, सफाईकर्मी व भामाशाह भी आमजन के सहयोग में कोई कमी बाकी नहीं रख रहे हैं। ये पुस्‍तक ऐसे ही कोरोना योद्धाओं का समर्पित की गई है। पुस्‍तक में बीकानेर की लगभग उन सभी संस्‍थाओं के बारे में जिक्र किया गया है जो कोरोना संकटकाल के दौरान जनसेवा में सक्रिय रही हैं।

Mahaveer Ranka
Mahaveer Ranka
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular