Wednesday, April 2, 2025
Hometrendingटिकट कटने पर मचा बवाल, एक घंटे में कार्यालय पहुंचेंगे डॉ. कल्ला

टिकट कटने पर मचा बवाल, एक घंटे में कार्यालय पहुंचेंगे डॉ. कल्ला

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बीकानेर पश्चिम विधानसभा सीट से चुनाव लडऩे के प्रबल दावेदार कांग्रेस के कद्दावर नेता डॉ. बी. डी. कल्ला का टिकट कटने से नाराज समर्थकों ने शुक्रवार को भी जमकर बवाल मचाया। समर्थकों के हुजूम ने पहले कल्ला के निवास डागा चौक में उनके पक्ष में जमकर नारेबाजी की तथा टिकट काटने पर मुर्दाबाद के नारे लगाए। बाद में समर्थक रैली के रूप में विभिन्न क्षेत्रों में घूमते हुए कोटगेट तक पहुंचे।

इस बीच खबर यह आ रही है कि डॉ. कल्ला करीब एक घंटे बाद शहर कांग्रेस के कार्यालय पहुंच रहे हैं। जहां वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करेंगे। इसके बाद यह स्पष्ट हो पाएगा कि वे निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना पर्चा दाखिल करते हैं या फिर पार्टी के निर्णय के साथ खड़े रहते हैं।

इधर, टिकट कटने से मचे बवाल के बीच डॉ. कल्ला के भतीजे अनिल कल्ला ने मीडिया से बातचीत में साफतौर पर कहा कि टिकट कटने से समर्थकों में गहरी नाराजगी है तथा हाईकमान को इससे अवगत कराने के लिए विरोध जाहिर किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि डॉ. कल्ला कल दो नामांकन पत्र भरेंगे, एक कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी तथा दूसरा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर। अब यह देखना होगा कि खुद डॉ. कल्ला अपने समर्थकों के बीच पहुंचकर क्या ऐलान करते हैं?

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular