Monday, May 6, 2024
Hometrendingदेशनोक हादसा : मृतकों की हुई शिनाख्त, डॉ.कल्ला पहुंचे ट्रोमा सेंटर

देशनोक हादसा : मृतकों की हुई शिनाख्त, डॉ.कल्ला पहुंचे ट्रोमा सेंटर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com जिले के देशनोक व पलाना के बीच मंगलवार अलसुबह बस व जीप में भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि जीप के परखच्चे उड़ गए वही तीन महिला व तीन पुरूषों की मौके पर ही मौत हो गई। एक महिला ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

हादसे में आधा दर्जन घायल है, जिनका पीबीएम अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-चीत्कार मच गई। कई सवारियां जीप में ही फंस गई। घालयों ने चीख-चीत्कार से कोहराम मच गया। हादसे के समय वहां से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने घायलों को निकालने में मदद की। घायलों को निजी वाहनों से अस्पताल भेजा। घटनास्थल पर खून ही खून हो गया। हादसे की इत्तला मिलने के बाद देशनोक पुलिस मौके पर पहुंची।  शवों को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। हादसे की सूचना के बाद  केबिनेट मंत्री डॉ.बीडी कल्ला,जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम,जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा,एएसपी ग्रामीण सुनील कुमार भी घायलों की कुशलक्षेम पूछने पीबीएम होस्पीटल पहुंचे।

बीकानेर नगर निगम चुनाव : मुकाबला फंसता देख छूटने लगे पसी

इनकी हो गई मौत : हादसे में मरने वालों की पहचान झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ के काकोड़ा निवासी मिंटू कंवर पत्नी इंद्र सिंह व बबलू कंवर पत्नी सत्यनारायण, रतनगढ़ के खठावता निवासी करणीसिंह पुत्र रामसिंह, श्रवण कुमार पुत्र ब्रजलाल शर्मा, श्रवणसिंह पुत्र किसन सिंह, मीना कंवर पत्नी करणी सिंह व फतेहपुर के बागड़ोता क शायर कंवर पत्नी लक्ष्मणङ्क्षसह हैं। वहीं घायलों में कंचन पुत्री श्रवणसिंह, सुमन कंवर पत्नी श्रवणसिंह व पवर्ततसिंह पुत्र डालसिंह है। बताया जा रहा है कि मृतक करणीसिंह व मीना कंवर पति-पत्नी हैं। वहीं शायर कंवर करणी सिंह की बहन है।

बीकानेर : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया 13 व 14 नवंबर को बीकानेर में

यह हुए है घायल : (1) पर्वत सिंह पुत्र श्री डाल सिंह निवासी ठठावता रतनगढ़, (2) रमेश पुत्र श्री हरिराम निवासी टीटनवाड़ा जिला झुंझुनू, (3) सुमन कंवर वाइफ ऑफ श्रवण सिंह गांव ठठावता तहसील रतनगढ़, (4) कंचन कंवर डॉटर ऑफ श्रवण सिंह निवासी रतनगढ़
रामदेवरा से आ रहे थे देशनोक

एएसपी ग्रामीण कुमार ने बताया कि जीप सवार लोग रामदेवरा से देशनोक आ रहे थे। सुबह करीब पांच बजे देशनोक के पास सामने से आ रही बस और जीप में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के समय सवारियां सो रही थी। जीप में नौ जने सवार थे, जिसमें से सात जनों की मौत हो गई। जीप में सवार लोग रतनगढ़ के खटावतान के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जताया दुःख

देशनोक सड़क हादसे में 7 की मौत की खबर पर सीएम अशोक गहलोत ने दुःख प्रकट किया है। ट्विटर पर उन्होंने गहरा दुख जताया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की। उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

डॉ.कल्ला ने व्यक्त की संवेदना 
उर्जा मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने देशनोक के पास हुए सड़क हादसे में मारे गये लोगो के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की । डॉक्टर कल्ला ने ट्रोमा सेन्टर पहुंच कर घायलों की कुशल शेम जानी साथ ही घायलो की त्वरित एवम समुचित इलाज के दिये निर्देश।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular