Wednesday, April 24, 2024
Homeखेलभारत-इंग्‍लैंड क्रिकेट सीरिज, मोटेरा में डे-नाइट टेस्ट आज, जानें प्लेइंग इलेवन और...

भारत-इंग्‍लैंड क्रिकेट सीरिज, मोटेरा में डे-नाइट टेस्ट आज, जानें प्लेइंग इलेवन और मौसम का मिजाज…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

खेल डेस्‍क। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा क्रिकेट टेस्ट मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में आज खेला जाएगा।

टेस्ट मैच शुरू होने से पहले मोटेरा की पिच पर इतनी घास थी, कि पिच और ग्राउंड में भेद कर पाना मुश्किल था, लेकिन एक दिन पहले तक काफी घास को हटाया जा चुका था। इसके बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि मैच के दिन तक इस पर ज्यादा घास नहीं बचेगी। पिच तेज गेंदबाजों के लिए बनाई गई है, जिस पर घास की मात्रा रखी गई है। इसके साथ ही स्पिनर भी इस पिच पर टर्न मिलने की उम्मीद कर सकते हैं। यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना फायदे का सौदा रहेगा।

आपको बता दें कि डे-नाइट टेस्ट दोपहर 2.30 बजे उस समय शुरू होगा जब सूरज अपने चरम पर होगा। शाम ढलते ही मौसम सुहाना होगा, लेकिन इससे पहले खिलाड़ियों को भीषण गर्मी में सत्र की शुरुआत करनी पड़ेगी। अंतिम सत्र में ओस अपनी भूमिका निभाएगी। उस समय धीमी गति के गेंदबाजों के लिए गेंद पर ग्रिप बनाना आसान नहीं होगा।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (उप कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, इशांत शर्मा।

इंग्‍लैंड की भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

जैक क्राउले, डोमिनिक सिब्ले, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, बेन फोक्स (विकेटकीपर), ओली पोप, डॉम बेस, जोफ्रा आर्चर, जैक लीच, जेम्स एंडरसन।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular