





बीकानेर Abhayindia.com राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में आज वित्त एवं प्रबंध समिति तथा खेल कूद समिति की आवश्यक बैठक की गई, जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर नवदीप सिंह बैंस ने की। बैठक में खेलकूद समिति के द्वारा दिए गए सुझावों के आधार पर वित्त एवं प्रबंध समिति ने खेलकूद गतिविधियों में भाग लेने वाली छात्राओं के लिए दैनिक भत्ते में बढ़ोतरी के साथ प्रोत्साहन राशि की स्वीकृति पर अपनी मुहर लगाई। महाविद्यालय में बहुत लंबे समय से छात्राओं द्वारा इन भत्ते एवं प्रोत्साहन राशि में बढ़ोतरी की मांग की जा रही थी।
प्राचार्य की अध्यक्षता में दैनिक भत्ता तथा अंतर महाविद्यालय खेल कूद प्रतियोगिता के प्रति मैच के उपरांत अल्पाहार भत्ता स्वीकृत किया गया। अंतर महाविद्यालय में विजेता टीम का प्रतिनिधित्व करने 1500 रुपये तथा उपविजेता टीम का प्रतिनिधित्व करने पर 1000 रुपए प्रोत्साहन राशि स्वीकृत की गई। वहीं, अंतर-विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए चयनित छात्रा को महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने पर भी प्रोत्साहन राशि तथा विश्वविद्यालय की विजेता टीम का सदस्य होने पर 5100 रुपए प्रोत्साहन राशि तथा उप विजेता होने पर 3100 रुपये एवं विश्वविद्यालय टीम में चयन होने पर 2100 रुपए प्रोत्साहन राशि का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया। साथ ही खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन स्थल तक आने जाने के लोकल कन्वेंस में भी बढ़ोतरी की गई है।
इन भत्तों के अतिरिक्त अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए किट क्रय करने के लिए पूर्व राशि को बढ़ाने की सहमति जारी की गई। किट में टी शर्ट, शॉर्ट तथा जुराब महाविद्यालय द्वारा उपलब्ध करवाया जाएगा। प्राचार्य प्रोफेसर नवदीप सिंह बैंस ने बताया कि ये सभी बढोतरी खेलकूद को बढ़ावा देने तथा महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व बढ़ाने के लिए किया गया है। छात्राओं को खेलकूद के दौरान खानपान, रहन सहन और आवागमन में किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसे ध्यान में रखकर ही ये प्रस्ताव पारित किए गए हैं। प्राचार्य प्रोफेसर बैंस ने बताया कि पूर्व में स्वीकृत भत्ते और मानदेय बहुत लंबे समय से चले आ रहे थे जिन्हें बढ़ाया जाना आवश्यक भी था। बैठक में वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. इंदिरा गोस्वामी, डॉ. मंजू मीणा, खेलकूद प्रभारी डॉ. शशि बीदावत, डॉ. एचएम देवड़ा, डॉ. उज्ज्वल गोस्वामी आदि सदस्य उपस्थित रहे।







