Friday, March 29, 2024
Hometrendingबीकानेर में कोविड टीकाकरण का आंकड़ा तीन लाख पार

बीकानेर में कोविड टीकाकरण का आंकड़ा तीन लाख पार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com कोविड-19 टीकाकरण महा अभियान में बीकानेर जिले ने गुरुवार को तीन लाख डोज के अहम पड़ाव को पार कर लिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया कि जिला कलेक्टर नमित मेहता के नेतृत्व व निर्देशन में जिले में अब तक कोरोना वैक्सीन की कुल 3,00,364 डोज लगाई जा चुकी है। इसमें 2,58,462 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली जबकि 41,902 को दोनों डोज लगाई जा चुकी है। इसमें सर्वाधिक हिस्सा 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों का रहा है।

कुल 1,28,657 बुजुर्गों को पहली जबकि 14,683 को दोनों डोज दी गई है। इसी प्रकार 45 से 60 वर्ष आयु के 98,682 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली जबकि 4,885 को दोनों डोज दी जा चुकी है। बात करें स्वास्थ्य कर्मियों की तो 13,992 को पहली व 10,719 को दोनों डोज और फ्रंट लाइन वर्कर्स में 17,023 को पहली व 11,723 को दोनों डोज देकर टीकाकरण पूर्ण कर लिया गया है। इसके लिए जिले में अब तक 3,546 सत्र आयोजित किए गए हैं।

जयपुर निदेशालय से आए निरीक्षण दल में शामिल अतिरिक्त निदेशक डॉ राजा चावला, यूनिसेफ के शशांक सविता व यूएनडीपी के योगेश शर्मा ने गुरुवार को सीएचसी गडियाला व कोलायत में चल रहे टीकाकरण बूथ का निरीक्षण किया। उन्होंने कोल्ड चैन प्रबंधन व वैक्सीन के उपयोग दर का भी आंकलन किया।

आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि एमसीएचएन दिवस के चलते शहर से लेकर गांव तक छोटे बच्चों व गर्भवती महिलाओं को 12 जानलेवा बीमारियों से बचाने टीकाकरण किया गया। इसके बावजूद 115 बूथों पर कोविड टीकाकरण कर 15,655 को टीकाकृत किया गया। 12,817 को पहली जबकि 2,838 को दूसरी डोज दी गई 45 से अधिक आयु के 8,309 व्यक्तियों को पहली जबकि 775 को दूसरी डोज दी गई इसी प्रकार 60 वर्ष से अधिक आयु के 4,508 व्यक्तियों को पहली जबकि 1,953 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई उन्होंने बताया कि कोवीशील्ड वैक्सीन की कुल 1,591 व कोवैक्सीन की एक वायल उपयोग में लाई गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालू ने एक बार फिर 620 व्यक्तियों का टीकाकरण करते हुए जिले में पहला स्थान हासिल किया जबकि नोखा कि पीएचसी मेनसर में 438 का टीकाकरण हुआ। इसी प्रकार सेटेलाइट हॉस्पिटल गंगाशहर द्वारा लगाए गए आउटरीच शिविर में 527 व्यक्तियों का टीकाकरण हुआ।

डॉ गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को 6 निजी अस्पतालों सहित कुल 128 बूथों पर कोविड टीकाकरण होगा। इनमे जेल डिस्पेंसरी, मिलिट्री हॉस्पिटल, रेलवे हॉस्पिटल, पीबीएम अस्पताल, एसडीएम जिला अस्पताल, सेटेलाइट अस्पताल गंगाशहर, समस्त शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, चुनिंदा ग्रामीण सीएचसी-पीएचसी व उप स्वास्थ्य केंद्र शामिल रहेंगे। उन्होंने बताया कि सर्किट हाउस के पास राजविलास खैरपुर भवन, बार एसोसिएशन कोर्ट परिसर व करणी औद्योगिक स्थित भवन में आउटरीच शिविर लगाकर टीकाकरण किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular