सुरेश बोड़ा/बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। छोटी काशी के रूप में पहचाने जाने वाले बीकानेर में रविवार को नव संवत्सर के अवसर पर निकली हिन्दू धर्मयात्रा पर एक बार फिर सांप्रदायिक सौहार्द की रसधारा बही। मुस्लिम भाइयों ने धर्मयात्रा का पग-पग पर स्वागत सत्कार कर सभी को अभिभूत कर दिया। बात चाहे चूनगरान मोहल्ले, कसाई बारी की हो या फिर जोशीवाड़ा, कोटगेट और फड़ बाजार क्षेत्र की, हर मोड़ पर मुस्लिम समुदाय के लोग धर्मयात्रा पर पुष्पों की वर्षा करते नजर आए। पुष्पों की सुगंध सांप्रदायिक सुगंध में बदल गई।
शाम करीब चार बजे जैसे ही धर्मयात्रा का रैला तेलीवाड़ा की घाटी की तरफ बढ़ा तो चूनगरान मोहल्ले से युवक, महिलाएं ही नहीं, बल्कि मुस्लिम समुदाय के तजुर्बेदार भी स्वागत सत्कार के लिए बांहें फैलाए खड़े हो गए। कमोबेश ऐसे ही नजारा आगे चलकर कसाई बारी के पास नजर आया। सांप्रदायिक सौहार्द की ऐसी मिसाल हरेक जगह नहीं मिलती। त्योहार या यात्राएं चाहे किसी भी समुदाय की हो, परस्पर स्वागत करने की अनूठी परंपरा यहीं पर देखने को मिल सकती है। यात्रा में शामिल जनसमूह के लिए मुस्लिम समुदाय की ओर से अनेक जगह शीतल जल, शर्बत सहित विभिन्न अन्य सुविधाएं भी की गई।
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच विचार परिवार की और से जिला सयोंजक सलीम जोइया के नेतृत्व में धर्मयात्रा का गर्मजोशी से अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर बीकानेर प्रांत संयोजक अयूब कायमखानी, मोहम्मद ताहिर पार्षद, गुलाम रसूल रंगरेज, मोहम्मद रफीक, इमरान कायमखानी, शमशाद अली, पार्षद मोहम्मद अली खि़लजी, अकबर भाई, आबिद अली, राजू कोहरी एडवोकेट, युसूफ भाई, मुन्ना भाटी, बिकेश जोइया, अनवर पठान, गुलजार अली, महबूब अली, शाहिद कायमखानी, आबिद अली, डॉ. जुल्फीकार, अयूब अली, केफु खान सहित मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के अनेक कार्यकर्ताओं ने कसाई बारी के बाहर दाऊजी रोड पर यात्रा का स्वागत किया।