Sunday, April 28, 2024
Hometrendingकलक्‍टर को स्‍कूल के निरीक्षण में कम मिले स्‍टूडेंट, गुरुजी को थमाया...

कलक्‍टर को स्‍कूल के निरीक्षण में कम मिले स्‍टूडेंट, गुरुजी को थमाया नोटिस

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि द्वारा शनिवार को राजकीय भैंरूदान चोपड़ा उच्च माध्यमिक विद्यालय (गंगा शहर) में किए गए औचक निरीक्षण के दौरान विद्यार्थियों की उपस्थिति कम पाए जाने तथा उपस्थिति रजिस्टर निर्धारित स्थान पर नहीं मिलने जैसी लापरवाही पर विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्य अनिता बिश्नोई को स्पष्टीकरण नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब देने को कहा गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) सुरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार यह नोटिस जारी किया गया है. 3 दिन में जवाब नहीं देने तथा प्रति उत्तर संतोषजनक नहीं पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए प्रकरण अग्रिम स्तर पर भिजवाया जाएगा।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि के विद्यालय के निरीक्षण के दौरान प्रथम पारी में कक्षा 11 के मात्र 35.5 प्रतिशत विद्यार्थी ही उपस्थित पाए गए। साथ ही कक्षा 11 के दो उपस्थिति रजिस्टर भी प्रस्तुत नहीं किया गये। इसके अतिरिक्त कक्षा 9 तक के भी महज आधे बच्चे ही कक्षाओं में उपस्थित मिले। जिला कलक्टर वृष्णि ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए थे। इसके बाद नोटिस जारी करने की कार्रवाई की गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular