Tuesday, April 30, 2024
Hometrendingसीएम गहलोत और मंत्री ने चेताते हुए कहा- ...नहीं तो खाता खाली...

सीएम गहलोत और मंत्री ने चेताते हुए कहा- …नहीं तो खाता खाली कर देंगे ये ठग

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने किसानों को साइबर ठगों से आगाह करते हुए कहा है कि किसी को फोन पर कोई जानकारी नहीं देना वरना खाता खाली हो जाएगा। सीएम गहलोत गुरुवार को बिड़ला सभागार में सहकारी बैंकों से ऋण लेने वाले किसानों के लिए बनाए किसान सेवा पोर्टल की शुरूआत कर रहे थे।

उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि कर्ज वितरण में घोटाले नहीं हों, इसके लिए मजबूत तंत्र विकसित किया गया है। उन्‍होंने कहा कि केवल खेती से किसान को उचित कीमत नहीं मिल पा रही है। इसे बढ़ाने के लिए फूड़ प्रोसेसिंग को बढ़ावा देने की जरूरत है। हमने सरकार बनते ही फूड़ प्रोसेसिंग के लिए भू-परिवर्तन की आवश्यकता को खत्म कर दिया। अब बजट में इसके लिए और प्रावधान किए गए हैं।

किसानों के नाम पर भविष्य में कोई फर्जीवाड़ा नहीं हो इसके लिए नई व्यवस्था की है। कर्जमाफी 2019 में भी ऋण माफी से पहले किसान का अंगूठा लेने इसीलिए अनिवार्य किया गया था। नई व्यवस्था में अब आपको ध्यान रखना है इसमें साइबर अपराधियों से बचना।

इस अवसर पर सहकारिता राज्यमंत्री टीकाराम जूली ने भी किसानों को चेताते हुए कहा कि साइबर ठग सक्रिय हैं ऐसे में किसी को अपने खाते व एटीएम की जानकारी नहीं देनी है। आपने जहां जानकारी दे दी वहीं खाता खाली हो जाएगा। ऐसे में कोई कैसा भी लालच दे किसी से खाते व अपने एटीएम सम्बंधी जानकारी साझा नहीं करनी। यहां तक कि किसी के कहने पर मोबाइल में कोई बटन नहीं दबाना है।

शिक्षकों की भर्ती को लेकर मंत्री भाटी ने विधानसभा में दी ये अहम जानकारी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular