Thursday, April 25, 2024
Homeखेलगाबा मैदान पर मंडरा रहे बादल ऑस्‍ट्रेलिया की हसरतों पर फेर सकते...

गाबा मैदान पर मंडरा रहे बादल ऑस्‍ट्रेलिया की हसरतों पर फेर सकते हैं पानी…!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

खेल डेस्‍क। ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर मंडरा रहे बरसाती बादल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे और आखिरी निर्णायक टेस्‍ट मैच को जीतने के ऑस्‍ट्रेलिया के अरमानों पर पानी फेर सकते हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, मौसम विज्ञानियों के अनुसार, ब्रिसबेन में सोमवार को तेज बारिश हो सकती है। सिर्फ सोमवार ही नहीं, बल्कि आगामी तीन दिनों तक ब्रिसबेन में भारी बारिश की आशंका है। मौसम वेबसाइट एक्यूवेदर के अनुसार, ब्रिसबेन में सोमवार को कई चरणों में बारिश होगी। सबसे पहले बादल रात 3 बजे बरसेंगे और फिर सुबह 5 बजे एक बार फिर बारिश होगी। इसके बाद सुबह 9 बजे एक बार फिर बारिश होगी। ये बारिश काफी तेज हो सकती है1 दोपहर 12 बजे ब्रिसबेन में फिर बारिश होगी और ये सिलसिला दोपहर 3 बजे भी जारी रह सकता है।

आपको बता दें कि ब्रिसबेन टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया ने जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहली पारी में बड़ी बढ़त लेने से रोक दिया। पहला मैच खेल रहे वॉशिंगटन सुंदर और तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने जबर्दस्त हाफसेंचुरी ठोक मेजबान टीम की हसरतों पर पानी फेर दिया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने पहली पारी में 336 रन बनाए और दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट खोए 21 रन बनाए। अब ऑस्ट्रेलिया के पास 54 रनों की बढ़त है और खेल के चौथे दिन वो अच्छी बल्लेबाजी कर टीम इंडिया को बड़ा लक्ष्य देने की कोशिश करेगा। हालांकि, ब्रिसबेन टेस्ट का चौथा दिन ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर लेकर नहीं आ रहा है।

लव है या जिहाद? सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस, चल रहा वीडियो वॉर…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular