Wednesday, November 19, 2025
Hometrendingमुख्‍यमंत्री भजनलाल ने जोधपुर में किया ध्‍वजारोहण, कहा- 5 साल में 10...

मुख्‍यमंत्री भजनलाल ने जोधपुर में किया ध्‍वजारोहण, कहा- 5 साल में 10 लाख नौकरियां सृजित करने का लिया संकल्‍प

AdAdAdAdAdAd

जोधपुर Abhayindia.com मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज जोधपुर के बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में आयोजित 79वें स्वतंत्रता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण किया। उन्‍होंने अपने संबोधन में जोधपुर को शौर्य, साहस और संस्कृति की गौरवशाली भूमि करार दिया। समारोह में सीएम शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने अगले पांच वर्षों में चार लाख सरकारी और छह लाख निजी क्षेत्र में नौकरियां सृजित करने का संकल्प लिया है।

उन्होंने बताया कि अब तक 75 हजार से अधिक नियुक्ति पत्र सौंपे जा चुके हैं, जबकि 1 लाख 68 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि यह प्रयास युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने और राज्य की प्रगति को गति देने के लिए है। शर्मा ने भारत की आत्मनिर्भरता को लेकर कहा कि आज भारत आत्मनिर्भरता की नई कहानी लिख रहा है। हमें ‘जीरो डिफेक्ट-जीरो इफेक्ट’ के मंत्र के साथ आगे बढ़ना है। हमारे उत्पादों में न केवल सर्वोत्तम गुणवत्ता होनी चाहिए, बल्कि पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे, यह भी सुनिश्चित करना होगा।

उन्‍होंने देश की सुरक्षा और सैन्य ताकत पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि जब हमारे देश की प्रगति की राह पर कुछ अराजक तत्व बाधा डालने की कोशिश करते हैं, तो वे भूल जाते हैं कि यह नया भारत है। इसका नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में है, जो कहने में नहीं, करने में विश्वास रखते हैं। गोली का जवाब गोले से दिया जाता है।

सीएम शर्मा ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए इसे देश की सुरक्षा और सम्मान का प्रतीक बताया। सीएम ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि यह दर्शाता है कि भारत अपनी सुरक्षा और सम्मान से कोई समझौता नहीं करेगा।

आपको बता दें कि राज्‍य स्‍तरीय समारोह का सबसे आकर्षक पल तब था, जब भारतीय सेना के हेलिकॉप्टर ने आसमान से राष्ट्रीय ध्वज पर पुष्प वर्षा की, जिसने उपस्थित लोगों में जोश भर दिया। सीएम शर्मा ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने एक आत्मनिर्भर, खुशहाल और समृद्ध भारत का सपना देखा था, जहां हर व्यक्ति को तरक्की के अवसर मिलें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सपने को साकार करने के लिए संकल्पबद्ध हैं।

AdAdAdAdAd
- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!