Wednesday, November 19, 2025
Hometrendingव्‍यापारी के घर में घुसकर पत्‍नी पर हमला करने व फिरौती मांगने...

व्‍यापारी के घर में घुसकर पत्‍नी पर हमला करने व फिरौती मांगने का आरोपी गिरफ्तार

AdAdAdAdAdAdAd

बीकानेर Abhayindia.com नोखा थाना पुलिस ने व्यापारी के घर मे अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर फिरौती मांगने व अवैध वसूली करने की घटना में शामिल तीसरे आरोपी फुसाराम पुत्र मांगीलाल जाट उम्र 25 साल निवासी तिलक नगर बीकानेर को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है।

घटनाक्रम के अनुसर, शंकरलाल सोनी पुत्र रामुराम उम्र 27 साल निवासी रोडा रोड नोखा ने रिपोर्ट दी कि मैं महादेव गोल्ड के नाम सोने चांदी का व्यापार करता हूं। 27 जुलाई 2025 को मैं और मेरी पत्‍नी ललिता अपने घर पर थे। इस दौरान पांच गाड़ियों में सवार होकर बदमाश प्रवृति के लोग मुझ प्रार्थी के घर में अनाधिकृत रूप से घुस आए जिसमें मदन बिश्नोई पुत्र बंशीलाल बिश्नोई निवासी नोखा, सुरेश उर्फ सुशिया शिकारी नि. नोखा, पवन बिश्नोई व सुभाष खदाव नि. कूदसू अन्य 8-10 व्यक्ति एक राय होकर मेरी पत्नी ललिता पर जानलेवा हमला किया। सुरेश उर्फ सुशिया के हाथ में पिस्तौल थी उक्त सभी ने मेरे घर में आंगन में आकर मेरी पत्नी को पिस्तौल दिखाकर धमकी दी कि हम संदीप पारीक निवासी डूंगरगढ़ के आदमी है और उसने हमें भेजा है। तेरे पति शंकरलाल को बाजार में रहकर गोल्ड का व्यापार करना है तो हमें हर महिने फिरौती देनी होगी तथा मुल्जिमान ने पचास लाख रूपये की मांग की। मेरी पत्नी व मेरे परिवारजनों द्वारा बचाओ बचाओं का रोला करने पर मेरे पड़ौस से मेरा भाई गणपत, मनोज भागकर आये तथा पडोस में राहगीर इक्कठे हो जाने के कारण उपरोक्त मुल्जिमान गाड़ियों में सवार होकर मुझे व परिवार को जान से मारने की धमकियां देते हुए गाड़ियों में सवार होकर भाग गए। जिस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान अमित कुमार उनि थानाधिकारी द्वारा शुरु किया गया। पुलिस ने इस मामले में फरार आरोपी फुसाराम पुत्र मांगीलाल जाट उम्र 25 साल निवासी तिलक नगर बीकानेर को गिरफ्तार कर लिया।

AdAdAdAdAd
- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!