





बीकानेर Abhayindia.com आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर अस्पताल में एक मरीज की हुई मौत के मामले को लेकर कलक्ट्री के समक्ष आज विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लाठियां भांजी। जवाब में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। इस दौरान मौके पर एकबारगी अफरा-तफरी सा माहौल हो गया। घटनाक्रम के दौरान कई प्रदर्शनकारी और पुलिसकर्मी चोटिल हो गए।
जानकारी के अनुसार, लाठीचार्ज में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रामनिवास कूकणा, हरिराम गोदारा और कृष्ण गोदारा भी घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि प्रदर्शन की अगुवाई कांग्रेस नेता रामनिवास कूकणा कर रहे थे। मौके पर एडीएम सिटी रमेश देव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी और कई थानों की पुलिस तैनात की गई है। फिलहाल स्थिति पर काबू पाने के लिए भारी पुलिस जाब्ता कलेक्टर कार्यालय परिसर में मौजूद है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस ने एहतियात के तौर पर कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया है। वहीं, पुलिस की ओर से किए गए बलप्रयोग की कांग्रेस नेताओं ने निंदा करते हुए मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।







