Tuesday, November 18, 2025
Hometrendingकौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर 8 को, 1000 पदों पर रिक्तियों की...

कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर 8 को, 1000 पदों पर रिक्तियों की भर्ती के लिए होगा चयन

AdAdAdAdAdAd

बीकानेर Abhayindia.com जिला प्रशासन के तत्वावधान में उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय द्वारा बुधवार को महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय परिसर में कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन प्रातः 10 बजे से किया जायेगा। उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय के उपनिदेशक हरगोबिंद मित्तल ने बताया कि शिविर में भाग लेने के लिए लगभग दो हजार बेरोजगार आशार्थी अपना ऑनलाईन पंजीयन करवा चुके हैं। शिविर स्थल पर भी ऑनलाईन पंजीयन की व्यवस्था की गई है।

शिविर में निजी क्षेत्र के संस्थानों सहित 30 स्टॉल्स लगाई जाएगी। प्रतिष्ठित संस्थान एसआईएस. सिक्योरिटी, सिंथेसिस, भारत फाईनेंस, टाईगर केपिटल, मोदी डेयरी, पे.टी.एम., ऑरिक मोटर्स, बुल पावर एनर्जी लिमिटेड, बिंजल फार्म, मिडलेंड माईक्रोफिन, एल्क्योर पेस्ट सोलूशन आदि द्वारा विभिन्न प्रकार के लगभग 1000 पदों पर रिक्तियों की भर्ती के लिए बेरोजगार आशार्थियों का रोजगार हेतु प्राथमिक चयन किया जाएगा।

शिविर में राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम सहित विभिन्न संस्थानों द्वारा व्यावसायिक मार्गदर्शन एवं कौशल प्रशिक्षण के लिए पंजीयन किया जाएगा। सरकारी विभागों की भी सहभागिता रहेगी, जिनके द्वारा बेरोजगार प्रार्थियों को स्वरोजगार के लिए मार्गदर्शन एवं ऋण सुविधाओं की जानकारी के साथ-साथ विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। मित्तल ने बताया कि अलग-अलग योग्यता रखने वाले 18 वर्ष से अधिक आयु के बेरोजगार आशार्थी अपने रिज्यूम/सीवी के साथ समस्त शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक दस्तावेज एवं दो पासपोर्ट आकार के फोटो सहित निर्धारित समय पर उपस्थित होकर इस शिविर के माध्यम से रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

AdAdAdAdAd
- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!