Tuesday, January 7, 2025
Hometrendingचोरों के साथ चेन स्नैचरों की दस्तक, अलर्ट मोड में आई पुलिस

चोरों के साथ चेन स्नैचरों की दस्तक, अलर्ट मोड में आई पुलिस

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com शहर में लगातार हो रही चोरी की वारदातों के बाद सोमवार को दो महिलाओं के साथ हुई चेन स्नैचिंग की वारदातों के बाद अलर्ट मोड में आई पुलिस ने गश्त के साथ संदिग्ध जनों पर निगरानी बढा दी है। वहीं जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने शहर के पुलिस के तमाम थानेदारों को चोरी-नकबजनी की वारदातों पर प्रभावी अंकुश लगाने के निर्देश दिये है। चेन

जानकारी में रहे कि शहर में चोरी की वारदातों का सिलसिला पिछले सप्ताहभर से चल रहा है। अज्ञात चोरों ने पहले नया शहर इलाके में मुरलीधर व्यास नगर और उसके बाद मुक्ता प्रसाद कॉलोनी में वारदातों को अंजाम दिया इसके बाद रामपुरा बस्ती की ओर रूख कर लिया, जहां दिनदहाड़े दो मकानों में सेंधमारी की इसी तरह शनिवार की रात चोरों ने गंगाशहर इलाके में बंद पड़े तीन मकानों को निशाना बनाया गया। लगातार हो रही चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हुई शहर पुलिस पर सवाल उठने लगे इसी बीच सोमवार की सुबह भीनासर और शाम को सादुर्ल स्कूल मैदान के भ्रमण पथ पर हुई चेन स्नैचिंग की वारदातों ने पुलिस को चौंका दिया।

जानकारी के अनुसार भीनासर में चित्रा आईस फैक्ट्री के पास सुनी गली में विवाहिता शांति बैद का पीछा करते आये दो जनों ने पहले उसके गले में झपट्टा मार कर सोने की चेन तोडऩे का प्रयास किया और चेन तोडऩे में नाकाम होने पर उसके कानों पर झपट्टा मार सोने के टोप्स तोडऩे का प्रयास किया। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इलाके भर में नाकाबंदी करवाई, लेकिन दोनों स्चैनर पकड़ में नहीं आये। इस बीच सोमवार की शाम सादुल स्कूल मैदान के भ्रमण पथ में घुमने के लिये आई विवाहिता शांति सोनी का पीछा कर रहे दो अज्ञात जने झपट्टा मार कर उसके गले से सोने की चैन तोड़ ले गये। वारदात के दौरान पीडि़ता ने शोर शराब भी मचाया, लेकिन लोग पहुंचे तब तक अज्ञात बदमाश चैन तोड़ कर फरार हो चुके थे। जेल वेल निवासी शांति देवी सोनी के पुत्र प्रकाश सोनी की रिपोर्ट पर कोटगेट पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ झपटमारी का केस दर्ज किया है।

कोटगेट सीआई धरम पूनिया ने बताया कि चेन स्नैचरों का सुराग लगाने के लिये थाना पुलिस की विशेष टीम लगातार प्रयासों में जुटी है इलाके में संदिग्ध तत्वों की धरपकड़ कर उनसे पूछताछ की जा रही है। 

जनता से खराब फीडबैक मिला तो सस्पेंड होंगे पुलिसकर्मी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular