Wednesday, May 15, 2024
Hometrendingराजस्‍थान भाजपा प्रदेशाध्‍यक्ष सैनी का निधन

राजस्‍थान भाजपा प्रदेशाध्‍यक्ष सैनी का निधन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष मदन लाल सैनी का सोमवार शाम निधन हो गया। वे 76 साल के थे। उन्‍हें शुक्रवार को ही इलाज के लिए दिल्ली स्थित एम्स ले जाया गया था। शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सैनी का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचीं थीं। बताया जा रहा है कि उन्हें फेफड़ों में इंफेक्शन की शिकायत थी।

मदन लाल सैनी का जन्‍म 13 जुलाई 1943 में सीकर में हुआ था। वह जनसंघ के समय से राजनीति में सक्रिय थे। वे झुंझुनूं के गुढ़ा (उदयपुरवाटी) विधानसभा से विधायक भी रहे। इसके बाद इन्होंने झुंझुनूं लोकसभा सीट से सांसद का चुनाव लड़ा, लेकिन बहुत कम अंतर से हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने भारतीय मजदूर संघ के साथ जुड़कर भी काम किया। सैनी भाजपा प्रदेश महामंत्री, अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं। मार्च 18 मे राज्यसभा सदस्य बने। इसके बाद जून 2018 में प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। सैनी की शादी 21 मई 1961 पतासी देवी के साथ हुई थी। उनके एक बेटा और छह बेटियां हैं।

लंदन में राजस्थानी जीमण की धूम, दाल-बाटी-चूरमा के ऐसे लगाए चटखारे…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular