Tuesday, November 18, 2025
Hometrendingहाइवे पर खड़े डंपर में घुसी कार, 5 जनों की मौत...

हाइवे पर खड़े डंपर में घुसी कार, 5 जनों की मौत…

AdAdAdAdAdAd

अलवर। अलवर में राष्ट्रीय राजमार्ग-8 पर गुरुवार सुबह करीब 11 बजे बड़ा सड़क हादसा हो गया। हाइवे पर खड़े डंपर में कार जा घुसी। दोनों के बीच टक्कर इतनी भयानक थी कि इसमें 5 जनों की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटन में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गर्ई। मृतक शाहपुरा के रहने वाले हैं और दिल्ली की ओर जा रहे थे। मृतकों में 3 पुरुष, 1 महिला और एक बच्चा शामिल हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की स्पीड इतनी तेज थी की टक्कर लगते ही कार पिचक गई और उसमें सवार लोग दब गए। हादसे के तुरंत बाद आस-पास के लोग घबरा गए और कार में सवार लोगों को निकाला। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर के बाद दो जनों की कार से निकालते हुए मौत हो गई थी, जबकि तीन लोगों की बहरोड़ ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। मृतकों की पहचान की जा रही है। सूचना पर हाइवे पेट्रोलिंग पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद से शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है।

वायरल वीडियो : उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के काफिले के आगे नारे लगे- ‘मोदी जिंदाबाद…’

बीकानेर : कलक्टर की झोलाछाप डॉक्टरों पर ‘स्ट्राइक’, 27 क्लीनिक सीज

AdAdAdAdAd
- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!